विशेष (23/11/2022) 
आईआईटीएफ में सबसे बड़ी खादी जैकेट बनी आकर्षण का केंद्र।
राजधानी दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हॉल न 3, स्टॉल न 118 खादी विकास मंडल, बिजनोर के यहां पर खादी की जाकिट जो छ फिट की है आकर्षण का केंद्र बनी हुई। स्टॉल पर मौजूद फूल सिंह का कहना है इस जैकेट को इसलिए बनाया गया है कि विदेशियों को भी मालूम चले भारत में खादी की जैकेट आज भी काफी प्रचलित है। 

फूल सिंह ने कहा कि इस बार हमारी जैकेट पवेलियन मैं आकर्षण का केंद्र बन गई है लोग दूर-दूर से आकर जैकेट के साथ सेल्फी भी करा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग आपस में बात करते हुए आते हैं कि चलो खली के बड़े भाई की जैकेट के साथ सेल्फी करते हैं। 

फूल सिंह ने बताया की इस बार हमारी सेल भी काफी बड़ी है अगर किसी व्यक्ति को किसी रंग की जैकेट पसंद आती है और वह इस समय हमारे यहां मौजूद नहीं है तो हम ₹200 एडवांस लेकर उनके पते पर उनके पसंद की जैकेट भी बनाकर भेज देते हैं।
Copyright @ 2019.