विशेष (17/11/2022) 
बच्चों में नैतिक मूल्य विकसित करने में कहानी सशक्त माध्यम : डॉ० दिनेश कुमार
अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय परिसर मोती बाग में अटल आदर्श विद्यालय एवं नवयुग विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए  आर पी सती ( शिक्षा निदेशक एन डी एम् सी)के निर्देशन में “कहानी कहने की “ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से पांचवी कक्षा तक के के लगभग 81 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी में अभिव्यक्ति के साथ कहानियां सुनाई I   

प्रतियोगिता की संयोजिका अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोती बाग की विद्यालय प्रमुख सिम्मी सचदेव ने  ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ दिनेश कुमार-प्रिंसिपल डाइट आर के पुरम के साथ श्रीमती लक्ष्मी डागर ( लेक्चरर डाइट ), श्रीमती सुनंदा ग्रोवर ( टीम हैप्पीनेस ) रही I   कार्यक्रम में श्रीमती मोनिका आनंद ( वाइस प्रिंसिपल-अटल आदर्श विद्यालय किदवई नगर व श्रीमती रेनू शर्मा -प्रधानाचार्य अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर उपस्थित थे  I  

डॉ0  दिनेश कुमार प्रिंसिपल डाइट आर के पुरम ने कहा कि कहानी बच्चों पर अमिट याद छोड़ जाती है  कहानी विषय को अत्यंत रोचक बना देती है  उन्होंने शिक्षक वर्ग से अपील करते हुए कहा कि वे नैतिक मूल्यों को बच्चों में विकसित करने के लिए देश एवं विदेश के सुप्रिसद्ध कहानीकारों की कहानियां बच्चों को साँझा करें  बच्चों में नैतिक मूल्य विकसित करने में कहानी सशक्त माध्यम है I 
विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट
Copyright @ 2019.