विशेष (16/11/2022) 
महानिदेशक डॉ० आर० के० शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुई रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता
डॉ० आर० के० शर्मा महानिदेशक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी  के निर्देशन , केंद्रीय पुस्तकालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बाल उत्सव पर  स्कूली बच्चों कक्षा (6 से 8 वीं तक के छात्र/ छात्राओं) के लिए रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन गीतांजलि सभागार में तथा कक्षा (9 से 10 वीं तक के छात्र/ छात्राओं) के लिए वाचन अभिव्यक्ति (भाषण) प्रतियोगिता का आयोजन अमीर खुसरो सभागार में किया गया l
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कवि, लेखक एवं शिक्षाविद् नरेन्द्र सिंह नीहार, लेखिका, पत्रकार एवं शिक्षाविद् डॉ. ममता श्रीवास्तवा एवं कवयित्री एवं समर फील्ड विद्यालय की शिक्षिका तरुणा पुण्डीर उपस्थित हुए l
डॉ. आर. के. शर्मा, महानिदेशक, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ने सर्वप्रथम सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं श्रोताओं का स्वागत किया तथा सभी बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी I इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से अपने बचपन का पुस्तकालय के सम्बन्ध में एक प्रेरक संस्मरण भी साझा किया तथा पुस्तकालय के प्रति अपने प्रेम तथा उनके जीवन के इस मुकाम पर पहुँचने पर पुस्तकालय की भूमिका एवं महत्व को बताया I

उर्मिला रौतेला, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा सभी का अभिनन्दन करते हुए, प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया गया तथा बताया  कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार रु.1,500/-, द्वितीय पुरस्कार रु 1,200/- , तृतीय पुरस्कार रु. 1,000/- तथा प्रोत्साहन पुरस्कार रु 750/- की नकद राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएंगे I
सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के नियमों का अनुपालन करते हुए अत्यंत सराहनीय एवं उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया l निर्णायक मंडल द्वारा तल्लीनता से सभी प्रतिभागियों को सुनकर एवं उनके भावों का अवलोकन करने के पश्चात प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गए I वाचन अभिव्यक्ति (भाषण) प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार गर्व कपूर, रुक्मणि देवी जयपुरिया पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार श्री गौरव झा, रा.उ.मा. विद्यालय, सी-ब्लाक, संगम विहार, तृतीय पुरस्कार सलमान, एल. एन. गिरधारी लाल के.यू. उ.मा. विद्यालय, को प्राप्त हुआ तथा रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार साहिल गुप्ता, रामजस सीनियर सैकंडरी स्कूल, न. 3, द्वितीय पुरस्कार हर्षित कुमार सत्य, रा.उ.मा. विद्यालय, तृतीय पुरस्कार श्रुति शर्मा, रा.उ.मा. विद्यालय, विवेक विहार, एवं प्रोत्साहन पुरस्कार देवेश सिंह, एल. एन. गिरधारी लाल के.यू. उ.मा. विद्यालय को मिला, साथ ही विजेताओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया l निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया तथा उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने तथा पुस्तकालय से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया I
कार्यक्रम के अंत में उर्मिला रौतेला द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों, शिक्षकों, अभिभावकों, प्रतिभागियों एवं सभी बच्चों का आभार व्यक्त करने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ 
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 

Copyright @ 2019.