विशेष (15/11/2022) 
लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ने किया स्वास्थ्य, खुशी एवं एकता थीम पर वाल्कथॉन का आयोजन

बाल दिवस की पूर्व संध्या पर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, सेक्टर- 3, आर के पुरम में पैदल मार्च (वाल्कथॉन ) का आयोजन किया गया। लगभग 5 किलोमीटर के स्वास्थ्य, खुशी एवं एकता थीम पर आयोजित वाल्कथॉन  में लगभग 780 छात्र-छात्राओं व 160 अध्यापक-अध्यापिकाओं व स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस पैदल मार्च का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व समाज में सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना था।

 मोहित माथुर, वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रेसिडेंट, दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पैदल मार्च की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की। इससे पूर्व उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान बच्चे व वयस्क सभी घर की चारदीवारी में सिमट कर रह गए थे। खेल-कूद व सामाजिक गतिविधियाँ न होने के कारण बच्चों को विभिन्न मानसिक व शारीरिक समस्याओं का सामना करना पद रहा था। इस पैदल मार्च के द्वारा न केवल स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी अपितु उनके माध्यम से अन्य विद्यालयों व आस पड़ोस के बच्चे व उनके अभिभावक भी इस तरह की गतिविधियों में रुचि दिखाएँगे जो बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में योगदान देगा।

पैदल मार्च के दूसरे दल को डॉक्टर प्रो0 पी0 एन० रंजन, वरिष्ठ मनोचिकित्सक, इंद्र्प्रस्थ अपोलो अस्पताल ने हरी झंडी दिखायी। प्रो० रंजन ने भी बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों के महत्व को समझाया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अन्य विद्यालय भी इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करेंगे।

मार्च में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी ग्रुप के विजेताओं को  मुरारी तिवारी, अध्यक्ष, दिल्ली बार काउन्सिल ने ट्रॉफी  व प्रमाण पत्र प्रदान किए। पैदल मार्च में विद्यालय की प्रबंध समिति के चेयरमैन  अतुल कुमार, प्रबंधक  इंदू शेखर, प्रबंध समिति सदस्य राकेश गौड़, सुभाष चंद्र व अंकुश शेखर ने भी भाग लिया। इस मार्च का संयोजन विद्यालय के प्रबंधक  इंदू शेखर व प्राचार्या  सुनीता डोगरा के कुशल मार्गदर्शन व शैक्षणिक प्रशासनिक स्टाफ़ के सहयोग से हुआ।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.