विशेष (14/11/2022) 
शिक्षा निदेशक आर पी सती के निर्देशन में आयोजित हुई 43 विद्यालयों के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता
अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय परिसर मोती बाग में अटल आदर्श विद्यालय एवं नवयुग विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आर पी सती शिक्षा निदेशक नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के निर्देशन  में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक के के लगभग 160 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आर पी सती  शिक्षा निदेशक नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् ने बच्चों द्वारा बनायी पेंटिंग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को उनकी इस उम्र में प्रोत्साहित करना उनके आने वाले सुनहरे कल का एक सशक्त माध्यम बनेगा  
इस अवसर पर उप निदेशक(शिक्षा )  शबनम कुंद्रा एवं  सबीना सूद ,  प्रमोद  (शैक्षणिक सलाहकार) सहित अनेकों विद्यालय प्रमुख भी उपस्थित थे 

प्रतियोगिता की संयोजिका अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोती बाग की विद्यालय प्रमुख सिम्मी सचदेव ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डाइट आर के पुरम/ मोती बाग के भूतपूर्व प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार और भूतपूर्व डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन के सी यादव को  आमंत्रित किया गया। दोनों निर्णायकों ने   बच्चो की प्रतिभा को काबिले तारीफ बताया  ! सिम्मी सचदेव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद एवं नवयुग स्कूल मैनेजमेंट के 43 विद्यालयों ने भाग लिया
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.