विशेष (12/11/2022) 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने, योगा टीचरों की तनख्वाह का खर्चा उठाने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को संबोधित  करते हुए कहा कि, किस तरह से केंद्र सरकार के कहने पर एलजी साहब ने योगा क्लास पर रोक लगाई थी पर हमने उसे अभी भी निरंतर चालू रखा है और साथ ही उन्होंने  आज कहा  कि मैं इसे हमेशा चालू रखूंगा , मुझे चाहे किसी का साथ मिले या ना मिले फंड कि मैं अरेंजमेंट कर दूंगा, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक योजना चालू की है योगा क्लास चलाने पर जो खर्चा आता है जो योगा टीचर है उसकी 1 महीने की सैलरी मात्र ₹15000 है अगर कोई मेरा साथी इस काम में सहयोगी बनना चाहता है वह मुझे व्हाट्सएप करें तो मैं उनके साथ खड़ा हूं जो मेरा साथी योगा टीचर्स के खर्चे मैं सहयोग करना चाहता है  अपनी स्वेच्छा से बताएं, जिसका जैसा बजट हो 1 महीने की 2 महीने की, बहुत से मेरे साथ ही ऐसे हैं जो कहते हैं हम पूरा योगा क्लास का खर्चा उठा लेंगे, पर मैं चाहता हूं वह सिर्फ एक या दो टीचर की सैलरी उठाएं और केंद्र सरकार को दिखा दे, दिल्ली की जनता केजरीवाल के साथ और उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया  7277972779 इस नंबर व्हाट्सएप करने को कहा और इसके जरिए ही योगा टीचर की सैलरी डायरेक्ट टीचर तक पहुंच जाएगी |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.