विशेष (11/11/2022) 
द्वारका कोर्ट में लोक अदालत का कुशल संयोजन करेंगी , न्यायाधीश अनुराधा जिंदल
दिल्ली राज्य विधिक सेवाएँ प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत आयोजित की जाती है  यह एक ऐसा मंच है जहां कानून की अदालत में या पूर्व मुकदमेबाजी स्तर पर लंबित विवादों/मामलों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाया/समझौता किया जाता है। लोक अदालत को विधिक सेवाएँ प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत वैधानिक दर्जा दिया गया है। लोक अदालत में मामला दायर होने पर कोई अदालत शुल्क देय नहीं है।दिल्ली राज्य विधिक सेवाएँ प्राधिकरण  द्वारा 12 नवंबर 2022 यानि शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया जा  रहा है। इसी कार्यक्रम कड़ी में साउथ वेस्ट जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण द्वारा  द्वारका कोर्ट में भी लोक अदालत का कुशल संयोजन साउथ वेस्ट जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश अनुराधा जिंदल द्वारा किया जा रहा है 
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.