विशेष (08/11/2022) 
नौका जल यात्रा द्वारा समुद्री विरासत स्मृति को किया उड़िया समाज ने ताजा
उड़िया समाज के द्वारा बाल जागृति एसोसिएशन के माध्यम से कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर 19वां "बोइता बंदना उत्सव" नौका जल यात्रा द्वारा कलिंग काल की सदियों पुरानी समुद्री विरासत की स्मृति में बड़ी धूमधाम से संजय झील, लक्ष्मीबाई नगर, नई दिल्ली में संपन्न हुआ । इतिहास की माने तो कलिंग राज्य के व्यापारी लोग आज के दिन अपना व्यापार से सम्बद्ध सामान नौका में  रखकर व्यापार के इंडोनेशिया देश समुन्दर के रास्ते जाते थे और मार्च के महीने में वापस आते थे  ।   यह यात्रा उड़ीसा परिवार वालों के लिए एक विस्मर्णीय स्मृति है ।   जिसे इस जल यात्रा  को बड़ी धूमधाम से एक उल्लासपूर्ण उत्सव के रूप में कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है  ।   इस अवसर पर समारोह के अतिथियों से परम्परागत उड़ीसा संस्कृति की वेशभूषा पहन कर  प्रतीकात्मक नौका को संजय झील में छोड़ा  ।

इस कार्यक्रम में आईएमडी के महानिदेशक  डॉ मृत्युंजय महापात्र ने सदियों पुरानी समुद्री विरासत की स्मृति  को इतने बड़े उत्सव के माध्यम से जीवित रखने के लिए जन जागृति एसोसिएशन टीम सदस्यों एवं उसके प्रमुख गोवेर्धन धल की इस पावन प्रयास के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की   ।   कवि और पूर्व विदेश सचिव भारत सरकार अमरेंद्र खटुआ ने कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार एवं संयोजक गोवेर्धन धल को कार्यक्रम के कुशल संयोजन के लिए बधाई  दी   ।    गोकुल पटनायक आईएएस (सेवानिवृत्त) और अध्यक्ष उड़ीसा  फोरम ने कहा कि उड़ीसा संस्कृति देश की एक समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है , उसके प्रति आम जनता को जागरूक करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है ।
 
 मदरलैंड वॉइस के ब्यूरो चीफ विजय गौड़ ने कहा कि उनका पूर्ण विश्वास है कि बाल जागृति एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम संस्कृति धरोहर के प्रति जागरूकता का एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा   ।   उन्होंने कहा कि उड़िया कार्यक्रमों से लम्बे समय से जुड़कर उन्हें भी उड़िया संस्कृति का रंग चढ़ गया है   ।

इस अवसर पर प्रसन्न कुमार दास पूर्व सदस्य (सीबीडीटी), डॉ देबेंद्र मांझी पूर्व निदेशक डॉ अंबेडकर फाउंडेशन,  कुलमणि बिस्वाल पूर्व निदेशक (वित्त) एनटीपीसी,  केएसएन सुबुद्धि, एसीपी, नई दिल्ली संजीव आचार्य, अध्यक्ष दिल्ली ओडिशा मीडिया एसोसिएशन, शक्ति प्रसाद नायक महासचिव दिल्ली ओडिशा मीडिया एसोसिएशन और  प्रवास प्रधान वरिष्ठ पत्रकार, ,  स्मिता आचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये  ।

जन जागृति एसोसिएशन के प्रमुख गोवेर्धन धल बताया कि कार्यक्रम के संयोजन में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय एवं सुशांत दास सहित अनेकों पालिका अधिकारियों से अपना सहयोग देकर इस पावन प्रयास के प्रति आस्था का परिचय दिया।
Copyright @ 2019.