विशेष (08/11/2022) 
विद्यांजलि रिफ्रेशर कार्यक्रम डाइट केशवपुरम हुआ संपन्न
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद दिल्ली  डाइट केशव पुरम में दिल्ली नगर निगम के डी डी ई/ ए डी ई , स्कूल इंस्पेक्टर, आईटी नोडल तथा मेंटर टीचर्स हेतु विद्यांजलि रिफ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि  दिल्ली नगर निगम के शिक्षा निदेशक विकास त्रिपाठी  ने   सेवाकालीन शिक्षकों एवं  शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन-सर्विस ट्रेनिंग के महत्व एवं इसकी आवश्यकता  पर विस्तृत जानकारी देते हुए आग्रह किया कि बदलते परिवेश में जानकारियों एवं नई तकनीक से अपडेट होना आज समय की आवश्यकता है । विकास त्रिपाठी  ने  विद्यांजलि कार्यक्रम की सराहना करते हुए नगर- निगम के सभी विद्यालयों से आगे आने का आवाह्न किया और विद्यांजलि पोर्टल को बेहतर रूप से प्रयोग में लाने हेतु उसे सीखने पर बल दिया ।  साथ ही उन्होंने कहा कि हमने समाज से हमेशा लिया है, अब समय है हमें समाज और प्रकृति का ऋण चुकाना है, विद्यांजलि कार्यक्रम के द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को भी इस पुण्य कार्य में संलग्न करना है, अपने जीवन को सार्थक और सफल बनाना है।

एससीईआरटी संयुक्त निदेशक (अकादमिक) तथा विद्यांजलि के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ नाहर सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न उपायों को साझा करते हुए सभी वॉलिंटियर्स, एसएमसी मेंबर्स के साथ दिल्ली विद्यांजलि टीम की प्रशंसा की । डॉ नाहर सिंह ने विद्यांजलि कार्यक्रम के लिए भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पोर्टल को सुरक्षित बताया और प्रतिभागियों को पोर्टल का सही उपयोग करते हुए विद्यांजलि की गतिविधियां सम्पादित करने का आग्रह किया ।

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से अब्दुल मोमिन तथा  अतानु नंदी ने प्रतिभागियों को न केवल प्रशिक्षण प्रदान किया अपितु विद्यांजलि कार्यक्रम से संबंधित भ्रांतियों को भी दूर किया। विद्यांजलि स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ मनीषा तनेजा ने दिल्ली विद्यांजलि की उपलब्धियों को साझा करते हुए प्रतिभागियों को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

 इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट नोडल अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर, डाइट विद्यांजलि टीम, डी यू आर सी सी, सी आर सी सी, वालंटियर तथा एस एम सी मेम्बर्स भी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में प्रेरक संवाद में सर्वोदय विद्यालय सेक्टर 8 रोहिणी के प्रधानाचार्य अवधेश झा जी, उप-प्रधानाचार्या  भारती कालरा, वालंटियर सुरुचि मित्तर, इन्कु कुमार , एमसीपीएस सेक्टर 21 रोहिणी की प्रधानाचार्या  बबीता गर्ग, विद्यांजलि इंचार्ज अनु गुप्ता, वालंटियर सत्यम सिंह तथा नॉर्थ एमसीडी स्कूल शालीमार बाग के प्रधानाचार्य  संजय कुमार तथा वालंटियर  कैप्टन चन्दर सचदेव द्वारा विद्यांजलि के विकास हेतु विभिन्न उपाय जीवन उदाहरणों के द्वारा सुझाए गए । ये वे विद्यालय हैं जहां विद्यांजलि कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया जा रहा है । 

  डाइट केशवपुरम की प्रवक्ता ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत एससीईआरटी निदेशक  रजनीश कुमार सिंह  के मार्गदर्शन के द्वारा ही यह कार्यक्रम संभव हो पाया । लगभग 300 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल हुए । डिस्ट्रिक्ट नोडल अफसर विद्यांजलि (उत्तरी पश्चिम ए) तथा प्रधानाचार्या डॉ नंदिता देब तथा विद्यांजलि टीम संजीव, डॉ० रामकिशन, डॉ०  अनामिका रोहिल्ला , अजय, राजीव आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की रिपोर्ट 

Copyright @ 2019.