विशेष (31/10/2022) 
मैराथन आयोजन स्वास्थ्य के जागरूक करने का सशक्त माध्यम बना : पवन गुलाटी कोषाध्यक्ष दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय , भारत सरकार के फिट इंडिया रन  3.6 
की  गतिविधियों को प्रचारित एवं प्रसारित करने के निर्देशानुसार केनरा बैंक अंचल कार्यालय दिल्ली ने 30 अक्टूबर 2022 को फिट इंडिया मैराथन का आयोजन किया ।

इस अवसर पर बोलते हुए भावेंद्र कुमार  मुख्य महाप्रबंधक आंचलिक कार्यालय केनरा बैंक ने कहा कि  ये जो आजादी का अमृतकाल है प्रधानमन्त्री के निर्देशन में एक मैराथन करने जा रहे है जिसमें 500 से अधिक  बैंक कर्मचारी , अधिकारी एवं ग्राहक भाग ले रहे है । इसका मुख्य उदेश्य है कि हमारे कर्मचारी स्वस्थ्य रहे और प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत स्वस्थ्य रहेगा तो देश आगे बढ़ेगा।  केनरा बैंक द्वारा खेल गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि उनके बैंक का क्रिकेट क्लब एवं फ़ुटबाल क्लब है इसके अलावा अपने दिल्ली अंचल के 5000 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारियों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित भी करते है । जनता एवं ग्राहकों को सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि केनरा बैंक देश का अग्रणी बैंक है उसके सभी जुड़े और हम उन्हें श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करेंगे ।

मुख्य अतिथि पवन गुलाटी कोषाध्यक्ष दिल्ली  डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब ने सेहतमंद जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  कार्यक्रम को  स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का सशक्त माध्यम बनाने का मैराथन आयोजन केनरा बैंक का प्रयास  सचमुच  सराहनीय है । उन्होंने कहा कि केनरा बैंक देश का अग्रणी बैंक है यह बैंक की उत्कृष्ट सेवाओं का परिणाम ही है कि  बहुत से बैंक इसमें  विलय हुए ऐसे बैंक के इतने बड़े खेल उत्सव में शामिल होकर में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्होंने भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां आयोजित करने की सलाह दी और फिट रहने के टिप्स दिए।

मैराथन के पहले , दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार के विजेता रहे प्रशांत श्रीवास्तव , मानवीत सिंह एवं निशांत वशिष्ठ ।    

बैंक के प्रवक्ता ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एम परमशिवम , महाप्रबंधक  श्रीकांत महापात्र ,  महाप्रबंधक   गीतिका शर्मा एवं बिनय कुमार उपमहाप्रबंधक ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर समारोह को और गरिमामय बना दिया । वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी कर्मचारियों का निस्संदेह मनोबल बढ़ रहा था  ।

शिव शंकर सिंह  जो केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के आयोजन महासचिव , अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के दिल्ली प्रदेश के महासचिव एवं कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष  ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित मैराथन दौड़ के सफल प्रयास  पर बैंक के मुख्य महाप्रबंधक के साथ साथ सभी दिल्ली अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों एवं साथियों को बधाई दी और बैंक मैनेजमेंट के प्रति कर्मचारियों की ओर सदैव पूर्ण सहयोग देने की कटिबद्धता दोहराई ।
विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट

Copyright @ 2019.