विशेष (28/10/2022) 
अजय गुप्ता एसीपी (संसद मार्ग) एवं अत्तर सिंह यादव थाना प्रमुख (संसद मार्ग) सहित 75 पुलिस अधिकारयों एवं कर्मियों ने किया रक्तदान
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर छह मिनट में एक मरीज की मौत खून की कमी से होती है। ऐसे में खून की कमी से किसी की जिंदगी का सफर खत्म न होने पाए, इसके लिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। 

नई दिल्ली जिला पुलिस द्वारा अमृथा गुगुलोथ उपायुक्त पुलिस (नई दिल्ली जिला) के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर का समापन रंगों के साथ हुआ क्योंकि आजादी के 75 वर्षों में हम 75 रक्तदाताओं को प्राप्त करने में सफल रहे।

अमृथा गुगुलोथ उपायुक्त पुलिस (नई दिल्ली जिला) ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि अगला लक्ष्य 100 दानदाताओं का है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में रक्त की आवश्यकता और महत्व को बताने के लिये आयोजित
 जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य देशवासियों को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना।
विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.