विशेष (19/10/2022) 
राष्ट्रीय खेलों में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय का शानदान प्रदर्शन
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के खिलाड़यों ने आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी के वार्षिक खेल उत्सव ‘स्पर्धा’ तथा बिट्स, पिलानी (राजस्थान) के वार्षिक खेल में ‘बोसम’ के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं की टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शानदान प्रदर्शन किया है तथा विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है।
कुलपति प्रो. एस.के. तोमर और कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग ने विश्वविद्यालय की टीम और सहयोगी स्टाफ को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने डीन छात्र कल्याण कार्यालय तथा खेल अधिकारी डॉ. सुनीता कोक के प्रयासों की भी सराहना की। 
विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों के 24 सदस्यीय दल ने 14 से 16 अक्टूबर, 2022 तक आईआईटी, वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता ‘स्पर्धा’ में भाग लिया। प्रतियोगिता में देशभर के आईआईटी और एनआईटी सहित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के 1800 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विश्वविद्यालय की टीम ने कबड्डी, पावरलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और शतरंज प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मनोज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसी तरह पांच सदस्यीय शतरंज टीम ने रजत पदक जीता। व्यक्तिगत खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले हर्ष, हिमांशु और कुनाल ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीते, और भरत और अमन ने पावर-लिफ्टिंग में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीते।
यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने विजय गौड़ ब्यूरो चीफ को बताया कि विश्वविद्यालय की 26 सदस्यीय टीम ने 14 से 18 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित बिट्स पिलानी के बोसम खेल उत्सव मेंएथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और टीम ने 12 पदक जीते। टीम के खिलाड़ी यशराज ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण और शाॅर्ट पुट में रजत और डिस्कस थ्रो में रजत पदक, विजय ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में रजत पदक, अभिषेक ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य और चितरंजन ने 5 किमी और 3 किमी दौड़ में कांस्य पदक जीता। एथलेटिक टीम ने भी 4 गुणा 100 मीटर और 4 गुणा 400 रिले दौड़ में कांस्य पदक जीते और देव ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.