विशेष (30/09/2022) 
साइबर जगत में बढ़ते अपराध को दृष्टिगत रखते हुए सम्मेलन काफी सार्थक है : नित्यानंद राय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री
29 सितंबर 2022 को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा आयोजित  दो दिवसीय “चौथे  राष्ट्रीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन और पुलिस एक्सपो - 2022” का उद्घाटन  किया गया । सम्मेलन का विषय “साइबर अपराध प्रबंधन, ड्रोन और काउंटर ड्रोन में नवाचार एवं अनुसंधान” है, । इस सम्मेलन एवं पुलिस एक्सपो का उद्घाटन माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री,  नित्यानंद राय  के कर-कमलों द्वारा किया गया। इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक और केंद्रीय पुलिस संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा फील्ड में कार्यरत राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 250 अधिकारियों ने भाग लिया।  इस अवसर पर  केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री,  नित्यानंद राय जी ने बीपीआरएंडडी के कार्यों की सराहना करते हुए इस बात पर बल दिया कि देश में इंटरनेट का प्रसार जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे-वैसे साइबर जगत में अपराध भी बढ़ रहे हैं और इसे ध्यान में रखते हुए सम्मेलन की विषय वस्तु काफी सार्थक है। उन्होंने कहा की मुझे खुशी है कि इस सम्मेलन में फिक्की के माध्यम से देश के विभिन्न उद्योग जगत की मशहूर एवं नामी कंपनियां शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि  मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि पुलिस प्रशासन एवं उद्योग में कार्यरत लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान एक ही मंच से ढूंढने में मदद मिलेगी। इस सम्मेलन में कंपनियों एवं स्टार्टअप को फील्ड की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को जानने एवं समझने का मौका यहां मिलेगा एवं उचित समाधान ढूंढ पाएंगे।  ड्रोन की उपयोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिसिंग, ट्रैफिक, कानून-व्यवस्था प्रबंधन, दुर्गम स्थानों पर रसद एवं उपचार हेतु दवाई उपलब्ध कराने जैसे अन्य अनेक क्षेत्र हैं जिनमें इनके उपयोग करने की अपार संभावना है।

 ड्रोन, दूरसंचार के बाद एक दूसरी क्रांति है जो बहुआयामी एवं बहुउपयोगी  है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में निश्चय ही मंथन से ड्रोन के बेहतर इस्तेमाल तथा रोग ड्रोन से होने वाले खतरे तथा ड्रोन के दुरुपयोग को रोकने के लिए उचित रणनीति बनाने में सहायता मिलेगी। आगे मुख्य अतिथि महोदय ने पुलिस एक्सपो में बोलते हुए कहा कि इसकी थीम जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ है उससे उद्योग जगत और स्टार्टअप कंपनियों को फायदा मिलेगा। अंत में, महोदय ने आपसी सहयोग एवं जनभागीदारी को समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष टूल के रूप में इस्तेमाल करने पर जोर दिया। 

इस अवसर पर महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो,  बालाजी श्रीवास्तव द्वारा पुलिसिंग को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों एवं सम्मेलन के विषय वस्तु का संक्षिप्त सार मुख्य अतिथि के समक्ष रखा। बीपीआरडी के अपर महानिदेशक,  नीरज सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में सम्मेलन तथा इसके आयोजन की पृष्ठभूमि एवं आधुनिकीकरण प्रभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी सदन को दी। इस अवसर पर, फिक्की  के वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  सुभ्रकांत पांडा ने अपने विशेष भाषण में देश के विकास में शांति और व्यवस्था की महत्ता को रेखांकित किया और बताया की उनका प्रयास है कि शांति व्यवस्था में लगे हुए लोगों तथा इंडस्ट्री को एक साथ जोड़ें ताकि समस्याओं का समुचित निवारण, साझा प्रयत्नों से किया जा सके। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पुलिस एक्सपो की थीम ‘आत्मनिर्भर भारत’ से देश की जीडीपी में भी बढ़ोतरी करने को मदद मिलेगी। अंत में, फिक्की होमलैंड सिक्योरिटी कमेटी के मेन्टर ,  राहुल चौधरी  ने सम्मेलन के मुख्य अतिथि तथा उपस्थित लोगों की भागीदारी एवं उत्साह हेतु धन्यवाद दिया। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के प्रवक्ता ने समाचार ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि सम्मेलन का समापन कल दिनांक 30 सितंबर 2022 को होगा
विजय गौड़ ब्यूरो चीफ एवं दलीप शर्मा की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.