विशेष (30/09/2022) 
आईपी यूनिवर्सिटी ने किया, दिव्यांग जनों के लिए एक दिवसिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
नयी दिल्ली: आईपी यूनिवर्सिटी के  द्वारका कैम्पस में आज दिव्यांग जनों के लिए एक दिवसिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया।

इसके अंतर्गत सबसे पहले व्हील चेयर रेस का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्लब और जम्मू कश्मीर व्हील चेयर क्लब ने भाग लिया। इसमें उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्लब विजेता घोषित किया गया।

सेंस इंडिया और दूसरी टीम ने वाकठौन  स्पर्धा में भाग लिया। यह प्रतियोगिता भी अत्यंत दर्शनीय था।

उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट असोसीएशन और जम्मू कश्मीर व्हील चेयर क्रिकेट असोसीएशन के बीच पंद्रह ओवर के क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया जिसमे जम्मू कश्मीर व्हील चेयर क्रिकेट असोसीएशन की टीम विजेता घोषित की गयी।

यह  स्पोर्ट्स मीट यूनिवर्सिटी  द्वारा आयोजित  किए जा रहे, पाँच दिवसिय दिव्यांगता जागरूकता सप्ताह के  अंतर्गत आयोजित किया गया।यह जागरूकता सप्ताह २६ सितंबर से ३० सितंबर तक द्वारका कैम्पस में  मनाया जा रहा है। इसका आयोजन यूनिवर्सिटी इंक्लूज़न एंड ऐक्सेसिबिलिटी कमिटी द्वारा किया जा राहा है। इस कमिटी की  चेयरपर्सन प्रो. शालिनी गर्ग के अनुसार पहली बार देश के किसी उच्च शिक्षण संस्थान में दिव्यांग जनों से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता लाने के लिए इस स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

अरमान अली, कार्यकारी निदेशक- नैशनल सेंटर फ़ोर प्रमोशन ओफ़ एम्प्लॉमेंट फ़ोर डिसेबल्ड पर्सन(एनसी॰ सी॰ पी॰ ई॰डी॰पी॰) ३० सितंबर को  इस दिव्यांगता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

दिव्यांगता से जुड़े प्रमुख मुद्दों- उनके अनुकूल क़ानून, समावेशी शिक्षा, इत्यादि पर देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे एक्स्पर्ट्स हर दिन प्रकाश डाल रहे हैं।

Copyright @ 2019.