विशेष (29/09/2022) 
नवरात्रो को लेकर कालकापीठ में तैयारियां पूरी, पहले नवरात्र पर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना होगी।
नई दिल्ली। प्राचीन सिद्धपीठ  कालकाजी मंदिर में शारदीय नवरात्र 26 सितम्बर 2022 सोमवार से प्रारंभ होंगे। मुख्य पुजारी पं.राजेश भारद्वाज ने बताया,कि नौ के नौ दिन मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा -अर्चना की जाएगी।आज मां के शैलपुत्री स्वरुप की पूजा अर्चना की गई।भारद्वाज ने बताया,कि नवरात्रौ के दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। माननीय हाइकोर्ट के आदेशानुसार ही सभी मार्गों पर भक्तों का आवागमन सुगम रहे उसके इंतजाम भी किए गए हैं। मंदिर प्रांगण में भी मुख्य पुजारी परिवार के पं.राकेश भारद्वाज,लव भारद्वाज,कुश भारद्वाज, लोकेश भारद्वाज,नीरज भारद्वाज,धीरज भारद्वाज,लक्ष्य भारद्वाज, सुधीर भारद्वाज, राहुल भारद्वाज व विशाल भारद्वाज सहित सभी पुजारी प्रांगण में दिन-रात व्यवस्था बनाने में जुटेंगे।भारद्वाज ने बताया,कि भक्तों की सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ,पैरा मिलिट्री फोर्स और पुरुष व महिला वालियंटरो के अतिरिक्त होमगार्ड व दिल्ली सिविल डिफेंस के जवान भी तैनात रहेंगे।

Copyright @ 2019.