विशेष (29/09/2022) 
कालकापीठ में मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा अर्चना की गई।
नई दिल्ली। प्राचीन सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर, नेहरू प्लेस में मुख्य पुजारी पं.राजेश भारद्वाज और राकेश भारद्वाज के सानिध्य में मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई। मुख्य पुजारी पं.राजेश भारद्वाज ने बताया,कि मां के इस स्वरूप ने पुत्री रूप में पर्वतराज के यहां जन्म लिया और महादेव को वर रुप में पाने के लिए हजारों वर्षों तक घोर तपस्या की। उनके इस घोर तप की वजह से ही इनका नाम तपचारिणी या ब्रह्म चारिणी पढा, नवरात्र के दूसरे दिन इसलिए मां के इस दिव्य स्वरूप की पूजा अर्चना होती है। पुजारी राकेश भारद्वाज ने बताया,कि मंदिर में आने वाले भक्तो को लाइन मे लगाकर श्रद्धापूर्वक दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर प्रांगण के बाहर व्रत रखने वालो के लिए फलाहार का प्रसाद व अन्य के लिए भंडारे का आयोजन भी पुजारी परिवार की ओर से किया गया है।

दिल्ली से विजय शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.