विशेष (23/09/2022) 
नई दिल्ली डीएलएसए ने मनाया अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस
नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अतिरिक्त सेशन जज ( पोक्सो कोर्ट ), मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट , एलएसी एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को नामित किया गया  अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश हैली फर कौर ने  जताया कि 23 सितंबर को दुनिया भर में हर साल अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (आईडीएसएल) मनाया जाता है। यह दिन सभी बधिर लोगों और अन्य सांकेतिक भाषा उपयोगकर्ताओं की भाषाई पहचान और सांस्कृतिक विविधता का समर्थन करने और उनकी रक्षा करने का एक अनूठा अवसर है। सांकेतिक भाषा उन लोगों को, जो सुनने में कठिन हैं, बातचीत करने का माध्यम देती है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस दिन का उद्देश्य बधिर लोगों के मानवाधिकारों की प्राप्ति में सांकेतिक भाषा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का हमेशा प्रयास rehta है कि समाज के लोगों को क़ानूनी साक्षर बनाएं ओर हर नागरिक के मानव अधिकारों को संरक्षण दे इस अवसर पर विषय से सम्बद्ध दो विशेषज्ञों जो नेशनल असोसिअशन डेफ से थे , ने विस्तृत्. रूप से बताया कि किस तरह हम मूक एवं बघिर लोगो के संकेत समझ सकते है औऱ उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में माध्यम बन सकते
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ एवं रिपोर्टर दलीप की विशेष रिपोर्ट 

Copyright @ 2019.