विशेष (18/09/2022) 
देश की सबसे बड़ी संस्था दिल्ली राज्य केंद्र-आईईआई ने मनाया 55वां इंजीनियर दिवस
दिल्ली राज्य केंद्र ने संस्थान के इंजीनियर भवन  परिसर में 55वां इंजीनियर दिवस मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त, आईएएस (सेवानिवृत्त) थे। प्रो (डॉ) एस के सिंह, अध्यक्ष, दिल्ली राज्य केंद्र-आईईआई और कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने स्वागत भाषण दिया। इमर्जिंग टास्क फोर्स-आईईआई के अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी मुख्य वक्ता थे। राजेश शर्मा, मानद सचिव, आईईआई-डीएससी ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि इस अवसर पर 4 उत्कृष्ट इंजीनियरों को प्रख्यात अभियंता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।जिनके नाम है डॉ एस वी कामत, सचिव, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग, और अध्यक्ष, डीआरडीओ 2. विकास कुमार, एमडी, डीएमआरसी 3. डी सी गोयल, इंजीनियर सदस्य, डीडीए 4. मेजर जनरल ललित कपूर, सीएसई (ए एंड टी), मुख्यालय टेक ग्रुप, ईएमई, इंडिया आर्मी अंत में राजेश शर्मा, मानद सचिव, आईईआई-डीएससी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.