विशेष (15/09/2022) 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर, बीजेपी को घेरा
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर बीजेपी को घेरा, दिल्ली में कूड़े के पहाड़ दिल्ली की जनता के लिए खतरनाक है दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक  है, दिल्ली में कूड़े के 3 बड़े - बड़े पहाड़ हैं आप दिल्ली के पूर्वी और उत्तरी दिशा से आओ तो बड़े - बड़े पहाड़ कूड़े के दिखते हैं भारतीय जनता पार्टी ने  पिछले 17 सालों में क्या किया है, बीजेपी का प्लान है कि, दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ों के अलावा 16 और कूड़े के बाहर बनाया जाए, अभी 3  नहीं संभाल रहे हैं  अगर 16 और कूड़े के पहाड़ हो गए, तो दिल्ली का क्या होगा,तो दिल्ली में केवल इस तरह के केवल  कूड़े के पहाड़ ही दिखाई देंगे, 16 और जगह पर कूड़े का पहाड़ बनाकर, दिल्ली के लोगों का जीवन दुश्वार करेंगे, कूड़े के पहाड़ के अगल-बगल, 3-4 ट्रैक्टर घुमाते रहते हैं, जहां-जहां यह तीन कूड़े के पहाड़ हैं वहां पर लोगों की जिंदगी  नर्क हो गई  है, हर जगह उनको बदबू झेलनी पड़ती है, चील मंडराती रहती है, पहाड़ों के ऊपर, आग लगती रहती है, कीड़े मकोड़े घूमते रहते हैं, इन लोगों का प्लान कामयाब हो गया, तो दिल्ली की कॉलोनियों में 16 और  कूड़े के पहाड़  होंगे, जिससे दिल्ली के लोगों का क्या हाल होगा, इस तरह से दिल्ली बर्बाद हो जाएगी, के पहाड़ पर, यह केवल और केवल लड़ाना जानते हैं साजिश करना जानते हैं, इनसे तीन कूड़े के पहाड़ मैनेज नहीं हो रहे हैं, अरविंद केजरीवाल जी के पास प्लान है जिस तरह से बीजेपी को आपने 17 साल दिया है उसी तरह आप आम आदमी पार्टी को दीजिए, आम आदमी पार्टी पास पूरा प्लान है, प्लान के साथ इन तीन कूड़े के पहाड़ को खत्म किया जा सकता है और  बीजेपी के पास कोई प्लान नहीं है |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.