विशेष (11/09/2022) 
अर्पित नारंग ने नीट 2022 परीक्षा में पंजाब में किया टॉप, आल इंडिया रैंक 7 पर काबिज
नैश्नल टेस्टिंग ऐजेंसी (एनटीए) द्वारा 17 जुलाई को आयोजित की गई नैश्नल एजीबिलिटी एनट्रेंस टेस्ट (नीट) 2022 की परिश्रा के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिये गये हैं। मोहाली जिले के जीरकपुर के अर्पित नारंग ने 720 में से 710 अंक प्राप्त कर पंजाब में टॉप कर बाजी मारी है जबकि उनका ऑल इंडिया रैंक 7 है। इस वर्ष 18.72 लाख स्टूडेंट्स इस परिश्रा में बैठे थे। गत चार वर्षो से चैतन्य इंस्टीच्यूट के छात्र ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मां व दिवंगत पिता के अलावा अपने अध्यापकों द्वारा सही मार्गदर्शन और उनकी वचनबद्धता को दिया है। हाल ही के वर्षो में अपने पिता को खो चुके अर्पित ने अपनी इस उपलब्धि पर अपनी मां को पेश आई कठिनाईयों को और  चैतन्य इंस्टीट्यूट के अध्यापकों द्वारा उन पर कायम रखे विश्वास को याद किया।

डॉक्टर बनने के लिये लक्ष्य रखने वाले अर्पित ने बताया कि वे जब दसवीं में थे तो उन्होनें वर्ष 2019 में अपने पिता को मेडिकल कोम्पिलीकेशंस के चलते खो दिया। वे इस घटना को ‘सेटबेक’ के रुप में नहीं बल्कि एक ‘चैलेंज’ के रुप में लेना चाहते थे कि वे परिवार में अपने पिता की कमी को पूरा कर एक सफल मुकाम प्राप्त करना चाहते थे। उन्हीें दिनों कोविड 19 के चलते उनकी तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हुई परन्तु उस मुश्किल की घड़ी में  चैतन्य द्वारा दिया गया मार्गदर्शन उनके र्प्याप्त था। एक फार्मा कंपनी में कार्यरत अर्पित की मां प्रीति नारंग ने बताया कि अर्पित का लगाव मेडिकल के प्रति बचपन से ही था जब वह पीजीआई में कार्यरत अपनी दादी के साथ समय समय पर पीजीआई जाया करता था और कुछ पलों के लिये डॉक्टरों से बातचीत करता था। डाक्टरी का प्रेरणा अर्पित ने वहीं से ली थी। परंतु पिता के खाने के सदमे के बाद वह प्रेरणा एक उद्देश्यपूर्ति में तब्दील हुई जिसका फल उसे पंजाब टॉपर और ऑल इंडिया रैंक सात के साथ मिला है। नैश्नल साईंस ओलंपियाड और इंटरनैश्नल मैथामेटिक्स ओलम्पियाड में तीन बार गोल्ड मैडलिस्ट रह चुके अर्पित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का स्कॉलर और राज्य स्तरीय शतरंज का खिलाड़ी भी है।

Copyright @ 2019.