विशेष (11/09/2022) 
प्रो० रमेश चंद्र गौड़ लेजेंडेरी एजुकेशनअवार्ड से सम्मानित।
प्रो० रमेश चंद्र गौड़, निदेशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (कलानिधि विभाग), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार को शिक्षा, प्रशिक्षण , अनुसंधान और संबद्ध विषयों के लिए के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए "शिक्षा में महान् योगदान- लेजेंडेरी एजुकेशनअवार्ड" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन, एनसीआर चैप्टर और सीए परिवार द्वारा इस उद्देश्य के लिए गठित हाई पावर कमेटी (एचआरसी) द्वारा इन पुरस्कारों का चयन हुआ है। इस शुभ अवसर पर आयोजित ऑनलाइन पुरस्कार समारोह में  प्रो० के.के अग्रवाल, अध्यक्ष, एनबीए, पूर्व संस्थापक कुलपति, आईपी विश्वविद्यालय, दिल्ली, पूर्व अध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग संस्थान, पूर्व अध्यक्ष, कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान प्रदान किया।

इस अवसर पर सम्मानित विभिन्न क्षेत्रों की अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों में शामिल हैं प्रो० बलराम पाणि, कॉलेजों के डीन, दिल्लीविश्वविद्यालय, पूर्व निदेशक, मुक्त शिक्षा परिसर, प्राचार्य, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो० पी.सी जोशी, पूर्व पीवीसी थे। आनंद कार्यवाहक वी.सी दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो० धनंजय जोशी, कुलपति, दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय, दिल्ली, पूर्व डीन और प्रो० यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन, जीजीएसआईपी विश्वविद्यालय, प्रो० ए.के.सिंह, प्रमुख और वरिष्ठ प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग, डीन, संकाय के संकाय वाणिज्य और व्यवसाय, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो० चंद्र भूषण शर्मा, शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, इग्नू, नई दिल्ली के प्रोफेसर। पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस), पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी, इग्नू, और प्रो० प्रमोद भूषण मंगला, पूर्व प्रमुख, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग, पूर्व डीन, कला संकाय, डीयू। सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ 
Copyright @ 2019.