विशेष (05/09/2022) 
श्री गणेशोत्सव का कल राधा अष्टमी के दिन गणपति विसजर्न के साथ समापन हो गया ।
पूर्वी दिल्ली । धार्मिक युवा संगठन और लेबर वेलफेयर फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहीद बुद्धराम मार्ग कॉम्प्लेक्स में 5 दिनों तक चले पहले श्री गणेशोत्सव का कल राधा अष्टमी के दिन गणपति विसजर्न के साथ समापन हो गया ।
विसर्जन यात्रा में गाँव के बड़े-बूढों सहित बच्चों एवं युवाओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया । पदयात्रा पूरे गाँव से घूमते हुए कोंडली नहर पर समाप्त हुई। 
धार्मिक युवा संगठन के अध्यक्ष प्रवीण दत्त चतुर्वेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा  यह पहला गणेशोत्सव लेबर वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से बड़ी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ, संगठन के जुझारू कार्यकर्ताओं में राजू प्रधान, मुनेश डेढ़ा, अभिषेक कुमार, आनंद यादव, रोहन डेढ़ा, कृष डेढ़ा, अमन और सुधा कुमारी के विशेष सहयोग से गणेशोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।
प्रवीण चतुर्वेदी ने आगे बताया कि हमने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की जगह पश्चिम बंगाल से आए कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित शुद्ध मिट्टी से बनी गणपति बप्पा की मूर्ति का अनुष्ठान किया और गाँव के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नशा मुक्त भारत अभियान के लिए भी जागरूक किया । इस दौरान श्रमिकों को जागरूक करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा एक जागरूकता कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमें 50 से अधिक श्रमिक लाभान्वित हुए ।

Copyright @ 2019.