विशेष (24/08/2022) 
मोदी@20 नामक किताब दिल्ली की एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में लांच की गई
मंगलवार को मोदी@20 नामक किताब दिल्ली  के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में लांच की गई, लगभग 22 लेखकों ने 21 चैप्टर में यह किताब लिखी है, इस किताब के लांच कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी की नेता अलका गुज्जर, सांसद मनोज तिवारी, सांसद रमेश बिधूड़ी, बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, आदि बीजेपी के नेता मौजूद रहे, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, इस किताब से आपको एक लक्ष्य एक मिशन का पता चलेगा, किस तरह मोदी सरकार में बहुत सारी हमने योजनाएं चलाकर,   रात - दिन मेहनत करके सफलता पाई है, हमारा कार्य हर पल देश  के लिए  समर्पित है, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी ने जनकल्याण में कीर्तिमान स्थापित किया है तथा मोदी माने संकल्प, मोदी  माने सेवा, मोदी  माने  गरीब कल्याण, मोदी माने इमानदारी है, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि, यह अभी इंग्लिश में है कुछ दिनों बाद आपको  यह किताब  हिंदी में मिलेगी, तथा अन्य भाषाओं में भी  यह किताब अक्टूबर-नवंबर तक आ जाएगी |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.