विशेष (14/08/2022) 
ईशा खोसला जिला मजिस्ट्रेट( दक्षिण पूर्वी जिला ) ने किया विद्यालय में ध्वजारोहण
सरस्वती बाल मंदिर ,लाजपत नगर  में  स्वतंत्रता दिवस समारोह में ईशा खोसला जिला मजिस्ट्रेट( दक्षिण  पूर्वी जिला ) ने  ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्द्घाटन किया इस अवसर पर ईशा खोसला ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में भारत के भविष्य, प्रदूषण मुक्त वातावरण, रोगों से आजादी हेतु योग तथा उज्जवल भविष्य हेतु अध्ययन पर विशेष बल दिया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुशील कांत ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का स्मरण करते हुए  पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्रों को प्रेरित किया विद्यालय के बच्चों  द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण वातावरण में विविधताओं एवं प्रतिभाओं को प्रदर्शित करता रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ईशा खोसला जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दक्षिणी विभागीय समिति के विभागीय स्तर पर आयोजित संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया प्रधानाचार्य अशोक कुमार मित्तल ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान तथा विद्यालय की संस्कार, योग, संस्कृत शिक्षा आदि विशेषताओं पर प्रकाश डाला। लगभग सौ *छात्र-छात्राओं ने जिलाधीश कार्यालय में आयोजित हर-घर तिरंगा* अभियान में भाग लिया, जिस का शुभारंभ जिला मजिस्ट्रेट ईशा खोसला जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। 
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.