विशेष (25/07/2022) 
दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर बढ़ी
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 729 केस आए थे, लेकिन  आज करोना 463  केस  आए हैं जहां करोना केस में  कुछ कमी आई है , लेकिन करोना के  पॉजिटिविटी दर बढ़ गई है जहां रविवार को करोना की पॉजिटिविटी दर 5 . 57% प्रतिशत थी  वही आज कोरोना की पॉजिटिविटी   दर 8. 18% प्रतिशत रही,  वहीं अगर ज्यादा संख्या में कोरोना टेस्ट किया जाते है, तो ऐसे में कोरोना  की पॉजिटिविटी दर बढ़ सकती है
दिल्ली में आज  कोरोना के 463
 केस सामने आए, दिल्ली में कुल करोना के 5657 टेस्ट किए गए, जिसमें से 463  लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए,  कोरोना की पॉजिटिविटी दर 8.18% प्रतिशत रही, वही कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 609 रही  तथा करोना से आज 2 मौतें हुई है, कोरोना से होम आईसीलोशन  में 1939  मरीज है जबकि 146  मरीज हॉस्पिटल में भर्ती है | दिल्ली में  कोरोना  की  पॉजिटिविटी दर बढ़ रही है  ऐसे में लोगों को सावधान होने की जरूरत है और एक-  दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें और मास्क जरूर लगाएं |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.