विशेष (18/07/2022) 
केजरीवाल सरकार बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ करके हो, रही लूट को बंद करें-आदेश गुप्ता
सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  आदेश गुप्ता ने कहा कि, कल ट्वीट करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली की बढ़ी हुई बिजली की दरों को कम करने को लेकर चर्चा के लिए समय मांगा था, लेकिन सिंगापुर जाने की चिंता के आगे केजरीवाल को दिल्ली की जनता की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है और ना ही कोई मतलब है। इसलिए उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा से दिल्ली की जनता की समस्याओं को उठाती रही है इसलिए बिजली की बढ़ी दरों पर केजरीवाल द्वारा चर्चा करने के लिए समय ना देने के कारण, कल दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में लोकतांत्रिक तरीके से प्रचंड विरोध प्रदर्शन करेगी।

आदेश गुप्ता ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, सिंगापुर में वर्ल्ड सिटी सम्मेलन हो रही है उसमें सिर्फ विभिन्न शहरों के मेयर भाग ले रहे हैं क्योंकि यह सिर्फ मेयरों की बैठक है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिनके पास ना कोई विभाग है और ना ही कोई मंत्रालय, बावजूद इसके केजरीवाल मेयर सम्मेलन में जाने के लिए बेचैन हैं। दिल्ली में तीनों मेयर उनके घर के सामने निगम के फंड को लेकर 13 दिनों तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन फंड तो दूर उनसे मिलने तक का समय केजरीवाल के पास नहीं था। उन्होंने कहा कि, बेहतर होता कि केजरीवाल सिंगापुर जाने के बजाय दिल्ली की उन बस्तियों में जाकर दिल्लीवासियों का हाल पूछते, जिन्हें पीने का पानी नहीं मिल रहा है और जलभराव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।

 गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली की जनता पहले से बिजली पर बढ़े मंहगें दरों को भुगतान करती रही है और अब इसमें और इजाफा होने से उनकी समस्याएं और बढ़ गई है। इसलिए बढ़ी हुई दरों को तुरंत कम करें। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों से मिली भगत कर केजरीवाल सरकार, बिजली के नाम पर जो लूट मचाई हुई है, उसे तुरंत बंद करना चाहिए क्योंकि आज आम आदमी बिजली की बढ़ी दरों के कारण आर्थिक बोझ तले जी रहा है।

पत्रकारों से पूछे गए एक सवाल के जवाब में आदेश गुप्ता ने, अमानतुल्लाह खान को केजरीवाल का राइट हैंड बताते हुए कहा कि, अरविंद केजरीवाल के चहेते होने के कारण उन्हें छूट मिलना स्वाभाविक है और यही कारण है कि जब वे वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन बने तो केजरीवाल की सह पर भ्रष्टाचार कर नियम और कानून को ताख पर रखते हुए अपने-अपने लोगों को नौकरियां बांट दी। जिसके बाद सीबीआई की जांच के बाद उनके खिलाफ सभी सबूत सामने आ चुके हैं।  

 गुप्ता ने उपराज्यपाल द्वारा सीबीआई को अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, केजरीवाल जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर सत्ता में आए थे, आज उसी भ्रष्टाचार में उनके मंत्री और विधायक आकंठ डूबे हुए हैं। अगर केजरीवाल इतने ही इमानदार हैं तो वे तुरंत अमानतुल्लाह खान को पार्टी से बर्खास्त करें। केजरीवाल भ्रष्टाचार में डूबे सत्येन्द्र जैन को आज तक पार्टी से नहीं निकाला क्योंकि भ्रष्टाचार में उनकी भी हिस्सेदारी होती है। इसलिए हर भ्रष्टाचारी का संरक्षण वे करते रहते हैं।

Copyright @ 2019.