विशेष (16/07/2022) 
दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में किया गया, सम्यक संवाद कार्यक्रम
शुक्रवार को दिल्ली के  मुखर्जी नगर में दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में, दिल्ली  शिक्षक विश्वविद्यालय हिंदी अकादमी की ओर से स्त्री काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शामिल हुए तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति धनंजय जोशी ने की, इस कार्यक्रम में कवियत्री अनामिका, सविता सिंह, वाजादा खान , रजनी अनुरागी, ज्योति चावला, ज्योत्सना कलकल, दामिनी यादव और अनुराधा पांडे ने अपनी कविता के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, मनीष सिसोदिया ने कहा कि , इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करें, जिससे विश्वविद्यालय का स्तर ऊंचा उठे, उन्होंने कहा कि, वातावरण केवल पढ़ने-  पढ़ाने और केवल डिग्रियां बांटने से नहीं बनता है वातावरण, वातावरण से बनता है तथा इस तरह का पहला कार्यक्रम करने के लिए मनीष सिसोदिया ने बधाई दी | मनीष सिसोदिया कहा की , इस विश्वविद्यालय की परिकल्पना मैंने रखी थी जो आज पूरा हुआ तथा मनीष सिसोदिया ने मुखर्जी नगर में बने, इस दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया | तथा इस विश्वविद्यालय में बीएससी ,बीएड आदि कोर्स कराए जाएंगे|

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.