विशेष (14/07/2022) 
दुर्गेश पाठक ने क्योंकि की, दिल्ली एलजी की आलोचना
दिल्ली के एलजी  द्वारा दिल्ली वालों से वर्ष 2004 से  अब तक का हाउस टैक्स  की रसीद   दिल्ली वालों से जमा करने के लिए कहा गया है  कि आपने हाउस टैक्स जमा किया है कि नहीं किया है, जिसका नोटिस दिल्ली के कुछ लोगों को मिला है जिसका आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने आलोचना की , दुर्गेश पाठक ने कहा कि,  दिल्ली का कोई भी व्यक्ति वर्ष 2004 से अब तक का हाउस टैक्स की रसीद नहीं दे सकता, बल्कि कोई भी भाजपा का नेता वर्ष 2004 से अभी तक का हाउस टैक्स की रसीद नहीं दे सकता, खुद एलजी हाउस भी नहीं दे सकता, दुर्गेश पाठक ने बीजेपी नेताओं से कहा कि आप ऐसी हरकतें बंद करिए, आप लोगों ने एमसीडी इलेक्शन नहीं होने दिया, आपने पूरी दिल्ली के अंदर एक भी नाला साफ नहीं किया, थोड़ी सी बारिश हुई और पूरी दिल्ली भर गया फिर भी हम बर्दाश्त कर रहे हैं,  दिल्ली वाले पहले से ही बहुत ज्यादा   परेशान है, दुर्गेश पाठक ने, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से प्रार्थना की, आप इस तरह की हरकतें से बंद करें, मैं आपसे जोड़ कर विनती  करता हूं, दुर्गेश पाठक ने कहा कि, दिल्ली के उपराज्यपाल यह फैसला तुरंत वापस ले, दिल्ली वालों से हाउस टैक्स की रसीद मांगना सिर्फ पैसा वसूली करने का नया तरीका है |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.