विशेष (13/07/2022) 
शंकर मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने वाइस चेयरमैन-एनडीएमसी को सम्मानित किया
दिल्ली,  13 जुलाई, शंकर मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने उपाध्यक्ष, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद सतीश उपाध्याय को बंगाली मार्केट कम्युनिटी सेंटर नई दिल्ली में आयोजित एक साधारण समारोह में सचिवए महासचिवए मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमटीए) के प्रतिनिधियों एवं एनडीएमसी विभाग के वरिष्ट अधिकारियो और शंकर मार्केट के बड़ी संख्या में दुकानदारों की उपस्थिति में सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 2018-19 में एनडीएमसी ने शंकर मार्केट में भंडारण उद्देश्यों के लिए 50ः मचान उपयोग की मंजूरी के लिए वास्तुकार विभाग के परामर्श से संपदा विभाग द्वारा प्रस्तुत एक प्रस्ताव पारित किया था। अब नई परिषद के सदस्यों के प्रयासों सेए एनडीएमसी ने शंकर मार्केट में लकड़ी के मचानए (भंडार उद्देश्य के लिए) के 100ः उपयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है । उन्होंने कहा कि यह निर्णय व्यवसाय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दुकानदारों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 150 दुकानदारों को लाभान्वित किया गया है और उनकी लंबे समय से लंबित शिकायतों का भी समाधान किया गया है ।  उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी ने भारत की आजादी के 75 साल को  आजादी का अमृत महोत्सवष् के रूप में मनाने और (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) के माननीय प्रधान मंत्री की दृष्टि में भारत के अवसर पर इसका समाधान किया ।

शंकर मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने  उपाध्यक्ष,पालिका परिषद्  को स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मार्केट एसोसिएशन ने एनडीएमसी के वरिष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया है।
Copyright @ 2019.