विशेष (17/05/2022) 
अपने दाढ़ी वाले बयान से मशहूर, कॉमेडियन भारती सिंह की मुश्किलें बढ़ीं
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपनी दाढ़ी और मूंछ पर दिए गए, कमेंट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, इस टिप्पणी के बाद सिख समुदाय के सदस्यों ने कथित तौर पर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में, उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी, जिसके बाद   सोमवार को जालंधर के आदमपुर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, यह प्राथमिकी रविदास टाइगर फोर्स के प्रमुख, जस्सी तलान की शिकायत पर दर्ज की गई है। भारती सिंह के खिलाफ 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि, भारती ने एक टीवी शो के दौरान कहा था कि, अगर आप दूध पीते हैं और अपनी दाढ़ी मुंह में रखते हैं तो वर्मी टेस्ट आता है। फिर भी वह नहीं रुकी। उन्होंने कहा कि, उनके कई दोस्तों की शादी हो चुकी है और वह अब अपनी दाढ़ी और मूंछ का जूआ निकालने में लगी हैं. इस टिप्पणी के बाद भारतीय विरोध शुरू हो गया। भारती  के बयान को आपत्तिजनक बताने पर, लोगों को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है,  भारती सिंह ने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। भारती ने कहा, 'आजकल हर किसी की दाढ़ी और मूंछ होती है, लेकिन अगर मेरे शब्दों से किसी धर्म या जाति के लोगों को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद पंजाबी हूं, अमृतसर की रहने  वाली हूं। पंजाब के लिए मेरे मन में पूरा सम्मान होगा और मेरा मानना है कि मैं पंजाबी हूं।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.