राष्ट्रीय (03/03/2016) 
मॉड्लस नाईट के निदेशक सुल्तान मलिक ने दिया स्ट्रगलर्स को मंच देने का भरोसा

नई दिल्ली : मॉडल्स नाईट की लॉन्च पार्टी के मौके पर कम्पनी के निदेशक सुलतान मलिक ने ऐसे सभी मॉडल्स और एक्टर्स को मंच देने का वायदा किया है जो बिना गॉडफादर के टेलेंट होने के बाद भी गुमनामी में खो जाते है। मलिक अशोका होटल के कैपिटल क्लब में बुधवार की शाम मॉडल्स नाईट की लांच पार्टी के मौके पर बुलाई गई पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे जिसमे में 2009 की फेमीना मिस इंडिया पूजा चोपड़ा ने भी शिरकत की। मॉडल्स नाईट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुलतान मलिक ने बताया कि कंपनी आने वाले समय में ऐसे सभी स्ट्रगलर्स को एक ऐसा मंच देगी जिसके द्वारा युवा मॉडल अपने मॉडलिंग के जज्बे को बखूबी दिखा सकेंगे और अपने टेलेंट के जरिये नाम कमा सकेंगे। बुधवार की शाम होटल अशोका के कैपिटल क्लब में मॉडल्स नाईट प्राइवेट लिमिटेड की लांच पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमे देश की कई नामी हस्तियां उपस्तिथि हुई। जिनमे पूजा चोपड़ा के अलावा बिजिनेसमेन तुषार कुमार,फैशन स्टाइलिस्ट और फैशन कोरियोग्राफर आमिर ज़ाकिर, कैपिटल क्लब के महाप्रबंधक रवि रंजन और कई फेमस मॉडल मौजूद रहे।

कम्पनी के फाउंडर सुलतान मलिक के मुताबिक़ मॉडल्स लाइट के जरिये वो मॉडलिंग और एक्टिंग की आड़ में चल रहे कास्टिंग काउच से नए मॉड्लस और एक्टर्स को बचाएंगे साथ साथ उनके लिए काम के अवसर पैदा करेंगे। इस कड़ी में दिल्ली के अलावा जयपुर, बैंगलोर, असम, चंडीगढ़ और देश के कोने कोने में कम्पनी की ब्रांच खोली जाएंगी। उन्होंने बताया की हमारा लक्ष्य है कि हम देश के हर शहर में अपनी ब्रांच पहुंचा सके जिससे कि देश के कोने कोने से टेलेंट को तलाशा और तराशा जा सके।
सुल्तान मलिक की अपील है कि अगर कोई युवा अपने टेंलेंट को दिखाना चाहता है तो कहीं न भटके क्योकि अब मॉड्लस नाईट आप सबके बीच आ चुकी है।

सागर शर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट
समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.