राष्ट्रीय (01/03/2016) 
खुशहाली का बजट: जय भगवान गोयल
नई दिल्ली: वित्तमंत्री  अरूण जेटली द्वारा कल लोकसभा में प्रस्तुत 2016-2017 का बजट पहली नजर में खुशहाली का बजट है। जेटली ने इस बजट में देश के किसानों के लिए अनेक खास प्रावधान किए हैं जिससे किसानों को तो फायदा होगा ही, पैदावार में भी सुधार होगा। राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष एवं यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव  जय भगवान गोयल ने कहा कि घर की खरीद और किराए के घर में रहने वालों के लिए भी बजट में विशेष व्यवस्था होने के कारण यह बजट सर्वत्र सराहनीय है। इससे शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग को खास फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सर्विस टैक्स में जरूर आधा फीसदी की मामूली बढ़ोत्तरी की गई है जिससे कुछ चीजें मंहगी होने वाली है लेकिन यह राशि देश के किसानों को जाने वाली है। यह संतोष की बात है।  गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय डायलसिस सेवा, सस्ती दवाओं के लिए तीन हजार स्टोर, गरीबों के लिए स्वास्थय बीमा योजना, आयकर की दरों में कोई बदलाव नहीं, टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं, बी पी एल परिवारों के लिए रसोई गैस, स्वच्छ भारत के तहत कचरे से खाद का निर्माण, गरीब महिलाओं के लिए गैस कनैक्शन, दस हजार नई सड़कों का निर्माण, स्किल डिवलपमेंट, डिजीटल इंडिया योजनाओं को प्रमुखता, स्टार्टअप योजना को बढ़ावा आदि उल्लेखनीय प्रस्तावित कार्यो से बजट लोकलुभावना कहा जा सकता है। गोयल ने विरोधी दलों द्वारा बजट की आलोचना को आधारहीन बताते हुए चुटकी ली कि एक ओर तो कांग्रेस बजट को जनविरोधी बताती है और दूसरी ओर कहती है कि बजट कांग्रेस शासन के बजट की काॅपी है।
Copyright @ 2019.