राष्ट्रीय (04/02/2016) 
मुआवजे को लेकर फिर धरने पर बैठे किसान
बाइपास स्थित अंसल टाउनशिप के पास दिया धरना
अल्टीमेटम के बावजूद सुनवाई न होने पर दिया धरना
प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
आश्वासन के बावजूद नही मिले जमीनो का उचित मुआवजा
उचित मुआवजे की मांग को लेकर पहले भी धरना दे चुके हैं किसान
कोनसीवास, बैरियावास, सालावास सहित 4 गांवों के भूमि अधिग्रहण का मामला
किसानो ने 31 जनवरी तक का दिया था अल्टीमेटम 
रेवाड़ी। जमीनों का उचित मुआवजा न मिलने से गुस्साये किसानो ने आज फिर रेवाड़ी के बाइपास पर धरना दिया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही चेतावनी दी कि अगर समय रहते सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया तो वो भूख हड़ताल पर चले जायेंगे।
आपको बता दे कि रेवाड़ी जिले के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 8 को चौड़ा करने के उदेश्य से 4 गांवों के किसानो की जमीन अधिग्रहित की गई थी जिसके मुआवजे में किसानो के साथ भेदभाव किया गया जिसे लेकर जनवरी में यह किसान धरने  पर बैठ गए थे, लेकिन कुछ स्थानीय नेताओ और विधायक के आश्वासन के बाद इन्होने 31 जनवरी का अल्टीमेटम देकर अपना धरना समाप्त कर दिया था। जब अल्टीमेटम की तारीख खत्म हो गई और कोई समाधान नहीं हुआ तो आज किसान फिर से धरने पर बैठ गए और सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा सरकार को चेतावनी दी कि यदि उन्हें उनकी जमीनो का उचित मुआवजा नहीं मिला तो यह भूख हड़ताल करने पर मजबूर हो जायेंगे लेकिन अपनी जमीने किसी कीमत पर नहीं देंगे।
Copyright @ 2019.