राष्ट्रीय (03/08/2015) 
आग में पंचायत का रिकॉर्ड हुआ स्वाह

घरौंडा:- संदिग्ध परिस्तिथियों में बीडीपीओ दफ्तर में रखा पंचायतो का रिकार्ड आग में स्वाह, विभाग के अधिकारियो ने पहले बिजली में हुए शार्ट सर्किट फिर अज्ञात बदमाशो पर लगाया आग लगाने का आरोप, 23 ग्राम पंचायतो का रिकार्ड पूर्णतया राख15 पंचायतो का सुरक्षित, पंचायती रिकार्ड स्वाह होने से विभाग की कार्रवाई पर लगे सवालिया निशान , बीडीपीओ की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी, रविवार देर रात बीडीपीओ दफ्तर में रखे पंचायतो के रिकार्ड में अचानक आग लग गई, आग लगने से दफ्तर के रिकार्ड रूम में रखा 53 पंचायतो में से 23 ग्राम पंचायतो का रिकार्ड पूर्णतया स्वाह हो गया जबकि 15 पंचायतो का रिकार्ड आशिंक रूप से जल गया, आगजनी की इस घटना के बारे में बीडीपीओ कुलजीत दहिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देर रात कुछ अज्ञात बदमाश दफतर की दीवार फांद कर रिकार्ड रूम के पास पहुचे और कमरे में रखे रिकार्ड में आग लगा दी, कार्यालय के चोकीदार ने उन्हें फोन पर आग लगने की सुचना दी जिसके बाद उन्होंने मोके पर पहुचकर आग बुझाने व रिकार्ड को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया . हालंकि जब तक आग पर काबू पाया जाता रिकार्ड रूम में रखा 23 ग्राम पंचायतो जिसमे झिन्वर हेडी, लालुपुरा, फेजलपुर माजराडिंगर माजरा, पनोड़ी, गढ़ी खजूर, बीजना, समालखा, बल्हेडाबाल रांगडानफरीदपुर, गढ़ी भरल, गढ़ी मुल्तान, गुढा, हरी सिंह पूरा, जमालपुर, कल्हेडी, खेडी मुनक, कोहंड, कुताना, पबाना हसनपुर, फुरलक, स्तोंदी गाँव का लेखा जोखा आग की भेंट चढ़कर राख हो गया, हालंकि विभाग के अधिकारियो की और से 15 ग्राम पंचायतो का रिकार्ड सुरक्षित बचाने का दावा किया गया है जो की लोहे की अलमारियो में रखा हुआ था, आगजनी में राख हुए पंचायत रिकार्ड के बाद बीते पांच वर्षो में सम्बन्धित गांवो में हुए कार्यो व खर्चो को कोई लिखित जानकारी विभाग के पास नहीं बची, विभाग के रिकार्ड में आगजनी से एक बार फिर घरौंडा का खंड विकास एवं पंचायत विभाग सवालों के घिरता नजर आ रहा है, आग में रिकार्ड स्वाह होने से अब आरटीआई के जरिये कोई जानकारी इन ग्राम पंचायतो के बारे में नहीं मिल सकेगी, ऐसे में जिन ग्राम सरपंचो पर विकास कार्यो में गड़बड़ी व पंचायत फंड में हेराफेरी के आरोप लगे है रिकार्ड ख़ाक होने से उनके कारनामो पर पर्दा पड़ गया है, हालंकि बीडीपीओ ने रिकार्ड जलने की शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है,
सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.