राष्ट्रीय (30/07/2015) 
BSF द्वारा आयोजित इन्टर फ्रंटियर एक्वेटिक एवं क्राॅसकंट्री मीट 2015 का भव्य समापन
30 जुलाई 2015 को छावला नई दिल्ली स्थित अपने भव्य और सुरम्य परिसर में इन्टर फ्रंटियर एक्वेटिक एवं क्राॅसकंट्री मीट 2015 का समापन हुआ।
विदित हो कि दिनांक 27 से 30 जुलाई 2015 तक, यानि कि निरंतर चार दिनों तक चली यह प्रतियोगिता, जिसमें बी.एस.एफ. के 11 फ्रंटियरों की टीमों को मिलाकर करीब 450 खिलाडि़यों ने भाग लिया, सीमा सुरक्षा बल के छावला स्थित सुरम्य एवम् मनोहारी परिसर के 'द्रोणाचार्य तरण-ताल' पर आयोजित की गई।
इस चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि महोदय के. के. शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल के सम्मान में सभी प्रतिभागी टीमों ने उत्कृष्ट मार्चपास्ट भी किया तथा विजेताओं को ट्राॅफियों तथा पदकों के वितरण के पश्चात अपने संबोधन भाषण में माननीय मुख्यातिथि महोदय ने इस चैम्पियनशिप के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए इस प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाडि़यों द्वारा प्रस्तुत श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ-साथ उनके सभ्य एवम् कुलीन आचरण की जमकर सराहना की। महोदय ने खिलाडि़यों के सुखद एवम् उज्जवल भविष्य की कामना भी की। 
समारोह का समापन माननीय मुख्यातिथि महोदय द्वारा 'इन्टर फ्रंटियर एक्वेटिक एवं क्राॅसकंट्री मीट 2015 के समापन' की आधिकारिक उद्घोषणा के साथ संपन्न हुआ।
Copyright @ 2019.