राष्ट्रीय (30/07/2015) 
स्वास्थ्य मंत्री:- एक सप्ताह में हो सार्वजनिक स्थलों पर पानी की टंकियों की सफाई
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के सभी बस अड्डो, अस्पतालों, स्कूलों, कॉलेजों, होटलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगी पीने के पानी की टंकियों को एक सप्ताह में साफ करवाया जाए। इस अवधि के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा पानी के नमूने एकत्र किये जाएंगे और नमूने फेल होने पर संस्थान के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज आज प्रदेश में डायरिया, मलेरिया, डेंगू व अन्य बीमारियों को पूर्णत: नियंत्रित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टी सी गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर आर जोवल, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव अवतार सिंह, शहरी निकाय विभाग के निदेशक पंकज अग्रवाल, जनस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आलोक निगम तथा स्वास्थ्य महानिदेशक डीपी लोचन सहित अनेक प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डायरिया के नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश दिये गये है, जोकि डायरिया को नियंत्रण के लिए अपने विभागों के अधीन क्षेत्रों में कार्य करेंगे। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग को प्रदेश के सभी गांवों, शहरों तथा कालोनियों व अन्य आवश्यकतानुसार स्थानों पर पीने के पानी की सप्लाई व उसके लिकेज को दुरूस्त करने के निर्देश दिये हैं। यह विभाग कालोनियों में पानी व उसकी सप्लाई को जांच कर ठीक करेगा।
विज ने बताया कि वर्षा ऋतु में डायरिया, मलेरिया, डेंगू व अन्य बीमारियों के मद्देनजर प्रदेश के सभी सिविल सर्जनस को ओआरएस, हैलोजन तथा अन्य दवाइयों का स्टोक पूरा रखने के आदेश दिये है। इसके अलावा, सभी सार्वजनिक स्थानों से पानी के नमूने एकत्र कर जांच करवाने के आदेश दिये ताकि पानी के कारण बीमारी न फैल सके। विभाग को लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार सामग्री भी बनाने के निर्देश दिये है। स्वास्थ्य विभाग को गांवों, शहरों तथा कालोनियों में खड़े पानी पर भी दवाइयां छिडकनें के निर्देश दिये है ताकि वहां मच्छर इत्यादि पनपने से बीमारी न फैला सके। 
विज ने बताया कि शिक्षा विभाग स्कूलों के माध्यम से बच्चों को डायरिया से बचने के लिए शिक्षित करेगा तथा उन्हें अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित करेगा। इसके अलावा, प्रदेश के स्कूलों में एजूसैट के माध्यम से सभी अध्यापकों तथा बच्चों को सफाई व अन्य जरूरी बातों की जानकारी दी जाएगी, जिससे डायरिया सहित अन्य बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त आंगनवाडी वर्कर्स लोगों को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पैम्फलेट व अन्य प्रचार सामग्री को घरों तक पहुंचाने का काम करेगी।
Copyright @ 2019.