राष्ट्रीय (29/07/2015) 
2.5 लाख रुपए हड़पनेे के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
कैथल :- कैथल वासी एक दुकानदार से षडयंत्र तहत युवती की मार्फत ब्लैकमेल करते हुए 2.5 लाख रुपए हड़पनेे के मामले में वांछित जिला जींद वासी युवती को राजौंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में लिप्त एक महिला व एक एडवोकेट पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है, जिनके कब्जा से उनके हिस्से आई नगदी बरामद हो चुकी है। युवती की निशानदेही पर उसके कब्जा से 15,000 रुपए नगदी बरामद कर ली गई तथा आरोपी लड़की 29 जुलाई को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया की थाना राजौंद प्रबंधक सबइंस्पेक्टर सुभाष चंद ने जिला जींद के किलाजफरगढ़ वासी युवती काल्पनिक नाम कमला (रेणू) को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया छात्रावास रोड़ स्थित एक करीयाना दुकान पर सेरधा वासी एक औरत का आना जाना था, जिसके साथ एक दिन एक युवती आई, जिसने सिफारिश की, कि यदि कभी इसको जरुरत पड़े तो मदद करना। बाद में वह लड़की एक दो बार दुकान पर आई तथा दुकान वर्कर से दुकानदार का मोबाईल नम्बर ले गई। 12 जनवरी 2014 को उसी युवती ने फोन करके दुकानदार को राजौंद बुला लिया, कि उसे चंडीगढ़ हैफेड कार्यालय में इंट्रव्यू के लिए जाना है, आप साथ चलकर मदद करो। कैथल तक गाड़ी में आते-आते गाड़ी में उसकी हरकतें देखकर गैर मंशा को भांपते हुए दुकानदार ने उसको कैथल बस अड्डा पर ही छोड दिया। दो दिन बाद 14 जनवरी को उसके पास फोन आया कि आपने 12 जनवरी को लड़की के साथ बंदूक की नोक पर दुष्कर्म किया है, तथा आपके खिलाफ थाना राजौंद में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने वाला है, अन्यथा राजौंद आकर समझौता कर लो। सहमे हुए दुकानदार से ब्लैकमेलर गिरोह ने 2 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। इस मामले में सेरधा वासी महिला, वकील जयप्रकाश ढुल पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है, जबकि गिरोह से जुड़े आरोपी कर्मा वासी सेरधा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.