राष्ट्रीय (14/07/2015) 
66वे वन महोत्सव पर मुख्यमंत्री ने लगाया पौधा
यमुनानगर के कस्बा छछरौली में आज 66वा वन महोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्या अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के मुख्यिा ने इस प्रोग्राम का शुभारंभ रूद्वराक्ष का पौध लगा किया तो वही उन्होंने इस मौके पर यमुनानगर में लगभग 400 प्लाई बोर्ड की फैक्ट्रियों को भी एक एकड  में पौधा रोपण की बात कही और उसके लिए जमीन भी सरकार देगी यह घोषणा की इसके साथ कई घोषणाए भी सीएम ने इस अवसर पर की, 
यमुनानगर के कस्बा छछरौली में आज प्रदेश का 66वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ साथ वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया विधान सभा अध्यक्ष कवर पाल व जिले के सभी विधायक भाग लेने के लिए पहुंचे इस मौके पर सीएम ने रूदराक्ष का पौधा लगा कर इस कार्याक्रम की शुरूवात की और ऐसे में इस वन महोत्सव को मनाने के लिए छछरौली इस लिए चुना गया क्योंकि छछरौली क्षेत्र को आज तब सुखा ग्रस्त नही किया गया और प्रदेश का यह क्षेत्र ऐसा है यहा 75 प्रतिशत पेड पौधे है इस मौके पर वित मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग तीन करोड पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और इसे केवल लगाना ही नही बल्कि इसकी देख रेख करना भी एक लक्ष्य होगा वित मंत्री ने कहा कि पेडों को अपनी औलाद की तरहा पालना चाहिए ताकि आने वाले समय में यह हमारे लिए भी फायदेमंद साबित हो और इन्ही पेड पौधो की वजह से ही हरियाणा हरियाली का प्रतीक है
वन महोत्सव के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने पेड पौधो पर बोलते हुए कहा कि यमुनानगर इलाके में प्रदेश में सबसे ज्यादा पेड है लेकिन इन पेडों में ज्यादातर सफेदा और पापुलर है लेकिन यह पेड ऐसे है जिनमें पंछी भी अपना घोसला नही बना पाते और ऐसे में जरूरत है फल फूल वाले पेड पौधो जिनके लगने से न केवल पंछियों का फायदा होगा बलिक आम आदमी को भी इन पेड पौधो से खाने के लिए फल मिलेंगे
पौधों हमारे जिंगदी का अहम हिस्सा है और यह दिन में अगर रात में कार्बनआक्साईउ छोडते है तो दिन में हमे आक्सीजन देते है लेकिन पिपल और तुलसी ऐसे पेड पौधे है जो दिन रात हमें आक्सीजन देते है इसी लिए दोनों को माता का दर्जा दिया गया है यहा तक कि ब्रहमा के नाम से जाने जाने वाले पिपल को भी सीएम ने माता का दर्जा दे दिया वही सीएम ने इस मौके पर सीएम ने यमुनानगर के शिवालिक व अरावली के इलाको को टूरिजम के रूप में विकसित करने की बात कही तो वही दूसरी तरफ मोरनी इलाके की पहाडियों पर हर्बल के पेड लगाकर पूरे इलाके को ही हर्बल जडी बूटियों से तैयार करने की बात कह दी और यह भी कह दिया कि मोरनी इलाके में हर्बल जडी बूटियों को लगाकर उनकी देख रेख बाबा राम देव के सहयोगी  आचार्य बाल किशन के जिम्मे लगा देंगे और इसके लिए वह इलाके को भी देख चुके है वही सीएम ने यमुनानगर इलाके को प्लाई से जुडा होने की बात कही और कहा कि यहा पर चार सौ से ज्यादा प्लाई की फैक्ट्रिया है और सभी चार सौ फैक्टरी मालिको को सरकार एक एक एकड जमीन देगी जिस पर फैक्टरी मालिक पेड पौधे लगाएंगे और जो ज्यादा पेड पौधे इस एक एकड भूमि पर लगाएगा उसे सरकार एक लाख रू इनाम भी देगी और आज भी जो लोग इस वन महोत्सव में आए थे उन्हें सरकार की तरफ से मुफत पेड बांटे गए लगभग 3100 पौधे आज जनता को मुफत में बांटे गए है और अगले तीन माह तक लोगो को घर घर जाकर भी पौधे लगाने के लिए वन विभाग जाएगा 
Copyright @ 2019.