राष्ट्रीय (14/07/2015) 
बैंक में पेंशन न मिलने से पेंशन धारक परेशान
कैथल :- नरड़ गांव के पेंशन धारकों ने प्रदेश सरकार को कोसते हुये कहा कि हमें इस तरह पेंशन नही चाहिये। पेंशन धारक राधा, सावत्री, जयवित्री, कमलेश, माया, नीम्बों आदि दर्जनों ने बताया कि उनकी पेंशन गांव से दूर कैथल के स्टेट बैंक में देना तय किया। वे उस बैंक में अब से पहले तीन चक्कर लगा आई है और कल फिर आने की कह कर वापस भेज रहे है। जिससे समय के साथ- साथ उनका किराये के रूप में काफी पैसा बर्बाद हो चुका है। बैक के द्वारा हर रोज मामूली लोगों को पेंशन दी जा रही है। इस प्रकार तो गांव के सभी पेंशन धारकों का नम्बर पूरे एक महीने में पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी तीन महीने की पेंशन आनी थी, परन्तु आई मात्र एक महीने की और उसको पाने के लिये भी चक्कर काटने पड़ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सरकार  उनके साथ मजाक कर रही है। वे इस प्रकार आगे से पेंशन नही लेंगे। बैक कर्मचारी एक दिन गांव में आकर सभी को पेंशन दे।
बैक वाले वसूल रहे है अवैध वसूली
उक्त पेंशन धारकों ने बताया कि जब वे पेंशन लेते है तो वह कर्मचारी उनसे 50 रुपये जबरदस्ती लेता है। जबकि जिले के अधिकारी कहते है कि खाता बिना पैसों के खुलेगा और पेंशन पुरी मिलेगी। फिर ये 50 रुपये किस नाम के वसूल रहे है। इस अवैध वसूली को बंद किया जाये।
किसी को भी नही देना पैसा- ढि़लोड़
इस बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढि़लोड़ ने बताया कि बैक के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को कोई पैसा नही देना। पेंशन धारक अपनी पुरी पेंशन ले। फिर भी यदि कोई समस्या हो तो वे उसकी शिकायत करे। हम कारवाई करेंगे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.