राष्ट्रीय (14/07/2015) 
अतिथि अध्यापकों के समर्थन में आई खाप पंचायत ने स्कूलों पर जड़े ताले
कैथल : - अतिथि अध्यापकों के समर्थन में मंगलवार को पाई में स्थित सरकारी स्कूलों पर खाप पंचायत के सदस्यों व परिजनों के द्वारा स्कूलों पर तालें जड़े गए। स्कूलों को ताला लगाने को लेकर लगभग 40 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी प्रदान करते हुए सर्व जातिय व सर्व खाप पंचायत के युवा प्रधान राजेंद्र ढुल पाई ने बताया कि प्रदेश सरकार अतिथि अध्यापकों के साथ किया हुआ वायता तोड़ रही है, आज के समय में सरकार ने अनेक अतिथि अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से स्कूलों से हटा दिया है जिसका परिणाम यह हुआ की सरकारी स्कूलों में बच्चें पढऩे नहीं आते और न ही परिजन बच्चों को स्कूलों में पढऩे के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों के हट जाने के बाद स्कूल खाली हो गए है, स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की सख्यां ज्यादा है और पढ़ाने वाले शिक्षक कम है। सरकार का यह फैला अतिथि अध्यापकों के भविष्य को तो अंधेरे में लेकर जाएगा इसी के साथ स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का भविष्य भी खतरे में है।
पढ़ाई पूरी करने के लिए यहां वहां के खाने पड़ रहे धक्के - बच्चें
खाप पंचायत के सदस्य आज सुबह से ही पाई स्थित सभी स्कूलों में पहुंचे उनके साथ बच्चों के परिजनों ने भी स्कूल पर ताले जाड़े। स्कूलों पर ताले लगाते हुए मनीष, सोनू, मोनू, प्रदीप, मनदीप, अंकित, विक्रम, अनिल, सुमन, गुरप्रति, मनदीप आदि बच्चों ने बताया कि इस समय स्कूलों में पढ़ाई न के बराबर है स्कूल में मौजूद अध्यापकों की सख्यां कम होने की वजह से अध्यापक बच्चों पर पूरा ध्यान नहीं दे सकते जिसका प्रभाव उनकी पढ़ाई पर पड़ता है। स्कूल का माहौल एक दम खराब हो चुका है। अब आधे समय में सरकार ने अतिथि अध्यापकों को हटा कर हमारे साथ गलत किया है। हमको अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए यहां वहां के धक्के खाने पड़ रहे है। बच्चों ने सरकार से मांग की है कि वे या तो अतिथि अध्यापकों को स्कूलों में वापिस भेज दे या फिर स्कूलों में अध्यापकों की पड़ रही कमी हो पूरा करे।
स्कूलों पर ताले इसी प्रकार लगे रहेंगे- ढुल
वहीं, दूसरी ओर खाप पंचायत के युवा प्रधान राजेन्द्र ढुल ने कहा है कि उनके द्वारा पहले भी इस मामले को लेकर सरकार को समय दिया जा चुका है लेकिन सरकार अतिथि अध्यापकों को उनका हक देने के मुड़ में नहीं है, बच्चों के भविष्य की चींता देखते हुए आज उन्होंने 
यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार कोई फैसला नहीं करती है तो स्कूलों पर ताले इसी प्रकार लगे रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सरपंच जगदीश, बलराज सिंह, दरया सिंह, मांगे राम, नफे सिंह, प्रवीण शर्मा, अनिल, राम मेहर ब्लाक समिति सदस्य व बच्चों के परिजन मौजूद रहे।
स्कूलों पर धारा 144 लागू -अशोक कुमार 
जब इस मामले के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाप पंचायतों द्वारा स्कूल बंद करने का उनको सूचना मिली है जिसके बाद उन्होंने सभी स्कूलों पर धारा 144 लागू कर दी है। यदि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। 
धारा 140 तोडऩे पर लगभग 40 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया-अशोक कुमार
इस बारे में पूंडरी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि इस बारे में जब कोई शिकायत कर्ता नही बना तो उपायुक्त के आदेशों कि उल्लघंना करने पर 18 व्यक्तियों के खिलाफ नाम सहित तथा लगभग 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.