राष्ट्रीय (14/07/2015) 
ग्रामीणो ने जिला प्रसाशन से की पानी के निकासी इन्तेजाम की मांग
कैथल :- सोंगल गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तालाबों से पानी निकासी का इन्तजाम करने की मांग की है। ग्रामीण युवा मंडल के प्रधान संदीप, शमशेर, शिया राम, प्रदीप, सुरेश बांगड, जेसु राम, नरसी व चन्द्रभान आदि ने बताया कि गांव में सुरजकूंड़, बावन तीर्थ व तापन तीर्थ तीन तालाब है। जिनका गन्दा पानी ओवर फ्लो रहता है। यहां तक कि इस समय गांव के शमशान भी पानी से भरे पड़े है। जिससे मुर्दों का संस्कार करने के लिये भी जगह उपलब्ध नही है। एक तालाब से पानी कि निकासी के लिये एक खाल भी बनाई थी, जो तालाब से ऊंची है। उसके द्वारा पानी निकलना तो दूर उलटा उसके द्वारा ही तालाब में पानी आता है। पानी कि निकासी के लिये भाणा ड्रेन भी बन्द है। उन्होंने मांग कि है कि इस डे्रन को चालू करके गांव के इन तालाबों की गन्दे पानी की निकासी कि जाये।
राजकुमार अग्रवाल 
Copyright @ 2019.