राष्ट्रीय (14/07/2015) 
लीगल लिटरेसी क्लब के छात्रों ने लिया अधिकारों के साथ कर्तव्यों के अनुपालन का संकल्प
सर्वोदय बाल विद्यालय, प्रहलादपुर बांगर में आज प्रधानाचार्य वी.के.शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब के सत्र 2015-16 के प्रथम कानूनी जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया। इसमें रोहिणी जिला न्यायालय से पधारे अधिवक्ता सुदीप यादव ने उपस्थित क्लब के छात्रों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने छात्रों को यातायात नियमो के उल्लंधन से होने वाली कानूनी कार्रवाई से भी छात्रों को अवगत कराया और उन्हें बिना लाइसेंस एवं हैलमेट पहने स्कूटर, बाईक आदि नही चलाने का आग्रह किया। यादव ने छात्रों को महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना रखने के महत्व पर चर्चा की और बताया कि महिलाओं के विरुद्व की गई किसी भी हिंसा और अभद्रता के लिए सख्त कानून बने हैं।  अपने संबोधन में शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने छात्रों को संकल्प दिलाया कि वे अपने अधिकारों की मांग करने के साथ साथ अपने संविधान द्वारा दिए गये ग्यारह कर्तव्यों का भी अनुपालन करेंगें और कानून का पालन करते हुए एक सभ्य नागरिक बनेेंगें। वत्स ने उपस्थित छात्रों को कहा कि महिलाओं के प्रति आदर और सम्मान हमारी सांस्कृतिक परंपरा है और महिलाओं का सम्मान हमें अपने घरों से ही प्रारम्भ करना होगा। यातायात नियमों का उल्लंधन करने से न केवल अनेकों छात्र हर साल चोटिल होते हैं बल्कि उनकी जान भी चली जाती है। ऐसे में अभिभावकों का भी कर्तव्य है  िक वे अपने नाबालिक बच्चों को स्कूटी,स्कूटर और बाइक स्कूल जाने के लिए न दें।
प्रधानाचार्य वी.के. ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में लीगल लिटरेसी क्लब में उपलब्ध कराई जा रही कानूनी जागरुकता से छात्रों के जीवन मेें आने वाले परिवर्तनों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि अनुशासित रहकर ही व्यक्ति अपने जीवन को सुखमय बना सकता है। इसके लिए कानून का पालन करना आवश्यक है।
-दयानंद वत्स
Copyright @ 2019.