राष्ट्रीय (14/07/2015) 
देश में एक अरब से ज्यादा फोन कनेक्शन

नई दिल्ली । भारत में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या सौ करोड़ को पार हो गई है। भारत की टेलिकाम नियामक संस्था ट्राई ने देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या के ताजा आंकड़े जारी किए है।

ट्राई के अनुसार इस साल मई महीने के अंत में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या करीब एक अरब 20 लाख पहुंच गई है। इसमें करीब 97 करोड़ 57 लाख वायरलेस या मोबाइल कनेक्शन थे। 100 लोगों के पीछे 79.67 कनेक्शन इस हिसाब से मई तक हर सौ व्यक्तियों के पास 79.67 टेलिकाम कनेक्शन थे।

हालांकि, फोन इस्तेमाल करने वालों के आंकड़े को देश की जनसंख्या से सीधे-सीधे नहीं जोड़ा जा सकता। क्योंकि, एक व्यक्ति के नाम पर एक से ज्यादा कनेक्शन हो सकते हैं। ट्राई की तरफ से कहा गया, अप्रैल के अंत में करीब 99 करोड़ 97 लाख फोन सबस्क्राइबर थे जो कि मई में एक अरब बीस लाख के ऊपर हो गए।

मोबाइल या वायरलेस सबस्क्राइबरों की कुल संख्या में से 86.87 करोड़ मई महीने तक एक्टिव पाए गए। लैंडलाइन कनेक्शन की संख्या में और कमी आई है. ट्राई के मुताबिक लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या 2.62 करोड़ रह गई है।

Copyright @ 2019.