राष्ट्रीय (14/07/2015) 
इफ्तार पार्टी में सोनिया ने किया बढ़ती उम्र का इशारा

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में सोमवार को राजनीति दिग्गजों का जमावड़ा लगा। संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले राजनीतिक लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही इस बैठक को लेकर लग रहे कयासों को सोनिया ने हालांकि यह कहकर खारिज किया कि यह दिन पालिटिक्स के लिए नहीं है। सोनिया की इस पार्टी से समाजवादी पार्टी, सीपीआई और सीपीएम के नेता दूर रहे।

सोनिया ने इफ्तार पार्टी के दौरान अपनी बढ़ती उम्र का इशारा भी किया। सोनिया से जब नेताओं ने उनका हालचाल पूछा, तो उनका जवाब था, 'मैं धीरे-धीरे उम्रदराज हो रही हूं।' इफ्तार की इस दावत में सोनिया की मेज पर जेडीयू नेता नीतीश कुमार, एनसीपी नेता शरद यादव, तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन और ताजदार बाबर बैठे हुए थे। तो वहीं राहुल की टेबल कमोबेश जवान नेताओं से भरी थी।

राहुल के साथ उमर अब्दुल्ला, कनिमोझी के अलावा केसी त्यागी और शरद यादव बैठे हुए थे। पूर्व पीएम मनमोह की टेबल पर शिव सेना नेता प्रेम गुप्ता, बीएसपी नेता सतीश मिस्रा बैठे हुए था। मनमोहन सिंह से जब इंडो-पाक बातचीत को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने इसे अच्छी शुरुआत बताया, लेकिन साथ ही कहा कि इस पर रिपोर्ट्स कुछ विरोधाभासी आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की पाकिस्तान को लेकर क्या पालिसी है, इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए।

Copyright @ 2019.