राष्ट्रीय (14/07/2015) 
करंट बना बच्ची की मौत का सबब
-- सीलन की वजह से आ रहा था दीवारों में करंट 

नई दिल्ली। सोनिया विहार इलाके में बरसात के मौसम में दीवारों में आ रह करंट एक बच्ची की मौत का सबब बन गया। करंट लगने से अचेत हुई बच्ची को जब उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक बच्ची के प्राण उड़ चुके थे। हादसा उस समय हुआ जब बच्ची पूजा करने छत पर गयी थी। फ़िलहाल सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सपुर्द आकर दिया गया है। मिलीं जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची की पहचान तुलसी झा (8) के रूप में हुई है वह अपने पिता गोविन्द झा,मां रंजना झा,दो बहनों सोनाली,निक्की और एक भाई गौरव के साथ मिलान गार्डन, पांचवा पुस्ता  सोनिया विहार में किराये पर रहती थी और एंडी माडर्न स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। उसके पिता इन्द्रलोक में एक फैक्ट्री में काम करते है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से वह देरी से उठी थी और करीब एक बजे नहाकर पूजा करने के लिए छत पर गयी थी, उस समय दीवारों में बारिश के कारण दीवारों में आई सीलन की वजह से दीवारों में करंट पहुंच रहा था जब तुलसी नीचे उतर रहीं थी तब उसने दिवार का सहारा लेना चाहा, तभी उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया, उसकी चीख-पुकार सुनकर उसके परिजन उसके पास पहुंचे, तब तक वह अचेत हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे तुरंत गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  
Copyright @ 2019.