राष्ट्रीय (14/07/2015) 
मजनू के टीला में सोमवार को भी बना रहा तनाव, सांसी और बाल्मीकि आमने सामने
-- इलाके में मौजूद रहा भारी पुलिस बल 
--  रविवार को जमकर पथराव के अलावा हुई फायरिंग
-- दोनों गुटों से दो-दो लोगों को किया गया है गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके के मजनूं का टीला में रविवार की देर रात दो गुटों में हुई कहासुनी के बाद के दंगे के रुप धारण कर लिया था जिसके बाद सोमवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनीं रहीं।  रविवार रात पथराव के अलावा जमकर पथराव के अलावा फायरिंग भी हुई थी। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर बडी संख्या में पुलिस के आलाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे थे, इस बीच हालत को नियत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पडा। वही इस मामले में पुलिस ने दोनों गुटों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की देर रात करीब दस बजे के की है जब मजनू का टीला इलाके में रहने वाले सांसी समाज के लोगों ने चंद्रवाल इलाके में रहने वाले किसी बाल्मीकि समाज के बच्चे की पिटाई कर दी। जिससे लेकर दोनों गुटों के बीच रविवार की देर रात तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस बीच दोनों गुटों की ओर से जमकर पथराव के अलावा फायरिंग होने की बात सामने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर उत्तरी जिला के डीसीसी मधुर वर्मा भारी संख्या में पुलिस के बल के साथ मौके पर पहुंचे और इस बीच मामले को नियत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भाजी । फिलहाल पुलिस ने देर रात तक मामले को पूरी तरह से काबू कर लिया है पुलिस ने इस मामले में दोनों गुटो से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि दीपावली की रात को दोनों गुटों में हुई कहासुनी के बाद जमकर मार-पिटाई के साथ पथराव हुआ था।  रविवार को हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

-- उत्तरी जिला के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि सोमवार को भी इलाके में हालात सामान्य रहे इसके लिए जगह जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है अब इलाके में पूरी तरह से शांति है पुलिस ने इस मामले में साषियों व बाल्मीकि गुटों के दो दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। 
Copyright @ 2019.