राष्ट्रीय (13/07/2015) 
नालों से गाद निकालने का काम उत्तरी दिल्ली नगर निगम को सौंपे-मोहन प्रसाद
मोहन प्रसाद भारद्वाज, अध्यक्ष, स्थायी समिति, उ.दि.न.नि. ने पत्र द्वारा दिल्ली के मुख्य मंत्री और पी.डब्ल्यू.डी मंत्री से माँग की है कि पी.डब्ल्यू.डी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी नालों से गाद निकालने का काम उत्तरी दिल्ली नगर निगम को सौंप दिया जाए जो कि नालों में सफाई के काम को दिल्ली सरकार कि ओर से डिपोजिट वर्क के रूप में कार्य करने के लिए तैयार है। क्योंकि दिल्ली सरकार के पास न तो इस काम के लिए आवश्यक स्टाफ है और  न ही जरूरी सामान है ।
उन्होंने यह भी माँग की हेै कि जल-भराव से सड़कों खासकर तारकोल की सड़को की उपरी सतह खराब हो गई है। जिस कारण रोड़ी ऊपर आ गई है। जो कि ट्रफिक के लिए खतरा बन गई हेै। सड़को में गढे पड़ गयें हैं। अतः सरकार नगर निगमों के क्षेत्र में बड़े नालों की सफाई न होने के कारण पानी के निकासी न होने से जल-भराव के कारण हुए सड़कों के नुकसान को ठीक करने के लिए तुरन्त धन-राशि जारी करें।
भारद्वाज ने नरेला और रोहणी विधानसभा तथा मुंडका गाँव का स्थानीय  पार्षद मा0 आजाद सिंह और सम्मानीय व्यक्तियों के साथ 11.07.2015 को दौरें में पाया कि पी.डब्ल्यू.डी के अधिकारों क्षेत्र में आने वाले नाले  जिनके के सफाई की जिम्मेदारी उनके ऊपर है, गाद और मलबे से भरे पड़े है।
मुंडका और टिकरी गाँव के हालात तो पानी भरने के कारण इतने खराब हो गयें है कि वहँा के निवासी घुटने-घुटने पानी में चल रहे हैं, बैंको के आगे इतना पानी भर गया है कि वहँा जाना भी मुहाल हो गया है। छोटे बच्चे स्कूल नही जा रहे है। सारा जन-जीवन ठप पड़ा है।
सारी गंदगी निचली मंजिल के घरों में जा रही है। जिस कारण दिल्ली में कभी- भी कोई भी महामारी फैल सकती है।
Copyright @ 2019.