राष्ट्रीय (13/07/2015) 
बसो में छेड़छाड़ रोकने के लिए हरियाणा में विशेष महिला टीमों का गठन
हरियणा में बसों में सफर करने वाली महिलाओं/युवतियों से छेड़छाड़ व परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत हरियाणा पुलिस द्वारा महिला निरीक्षक/उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया है।
इस सम्बंध में हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राव द्वारा हिसार मण्डल के सभी अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं और मण्डल स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया है। महिला निरीक्षक कविता व महिला निरीक्षक मनीषा जिला हिसार में, उप-निरीक्षक सीमा व उप-निरीक्षक कौशल्या देवी जिला सिरसा में, उप-निरीक्षक अरूणा व उप-निरीक्षक मंजू जिला फतेहाबाद में, उप-निरीक्षक सुनीता देवी व सहायक उप-निरीक्षक कृष्णा देवी जिला भिवानी में इन विशेष टीमों का नेतृत्व करेंगी। इसके अलावा, जिला जींद में भी थानावार विशेष टीम गठित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा अपने-अपने जिला क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर जाकर बसों का निरीक्षण किया गया। बसों में यात्रा कर रही महिलाओं से पूछा गया कि यात्रा के दौरान उन्हें कोई परेशान तो नहीं कर रहा है या किसी असामाजिक तत्व द्वारा उनके साथ कोई अप्रिय घटना तो घटित नहीें हुई। इसके अतिरिक्त इन टीमों द्वारा शिक्षण संस्थानों/बस अड्डों पर भी छात्राओं/महिलाओं से इस प्रकार की घटना बारे पूछा जाता है। 
विशेष टीमों द्वारा इस तरह के असामाजिक तत्वों, अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचलों को बस में ही धर-दबोच कर उनको फटकार लगाई जाती है तथा उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाती है। इसके अतिरिक्त महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध घटित होने की सूचना मिलने पर पीडि़ता को तुरन्त सहायता उपलब्ध कराने हेतू महिला हैल्पलाईन नम्बर-1091 आरम्भ किया हुआ है। जिस पर वे 2437 कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। इससे महिलाओं को सुगमता व शीघ्रता से पुलिस सहायता प्रदान की जा सकेगी। हिसार रेंज में स्थित सभी जिलों में यह हैल्पलाईन पुलिस कन्ट्रोल रूम में स्थित है, जहां पर इस हैल्पलाइन की प्रत्येक कॉल को महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा ही सुना जाता है ताकि शिकायतकर्ता महिला को अपनी परेशानी/शिकायत बताने में काई संकोच ना हो और महिला द्वारा दी हुई शिकायत पर गठित टीम द्वारा मौके पर पंहुचकर उचित कार्यवाही की जा सके। 
उन्होंने बताया कि यह विशेष टीमें अपने-अपने जिलों के अलग-अलग रूटों पर सफर  कर छेड़छाड़ व परेशान करने वाले मनचलों पर शिकंजा कसती है तथा भविष्य में भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।
Copyright @ 2019.