राष्ट्रीय (12/07/2015) 
गांव का नाम रोशन सविता पूनिया का हुआ जोरदार स्वागत

भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया का उनके पैतृक गांव जोधकां, जिला सिरसा में ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सविता पूनिया ने हाल ही में बैल्जियम में ओलम्पिक क्वालिफाईंग के लिए आयोजित हुई हॉकी प्रतियोगिता में देश को सम्मान जनक स्थिति दिलवाने में अहम भूमिका निभाकर देश-प्रदेश व गांव का नाम रोशन किया।

सविता पूनिया का आज जन्मदिन भी है और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देने में ग्रामवासियों की खुशी दोगुनी हो गई है। 

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने सविता पूनिया का हॉकी की टीम में गोलकीपर बनने पर बधाई दी और आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि सविता ने न केवल अपने गांव का नाम रोशन किया है बल्कि उसने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सविता ने यह सिद्ध कर दिया है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपनी बेटियों को शिक्षत करें और वे अपनी बेटियों को खुला वातावरण प्रदान करें ताकि वे इस तरह का सम्मान ला सकें।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं और खिलाडि़यों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में ग्राम पंचायतों को और अधिक शक्तियां प्रदान की जाएगी ताकि वे  खिलाडि़यों को सम्मानित कर सकें।

Copyright @ 2019.