राष्ट्रीय (11/07/2015) 
बुढ़ापा पैंशन का जल्द हो भुगतान, सरपंच के खिलाफ हो उचित कार्रवाई -राज्य मंत्री
कैथल :- बुढ़ापा पैंशन का गबन करने वाले पट्टी कोथ गदली के दोषी सरपंच के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए तथा पैंशन लाभार्थी को लंबित पैंशन का एरियर सहित एक माह में भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा आगे से उन्हें नियमित पैंशन दी जाए। ये आदेश हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रशासन के अधिकारियों को दिए। आज की बैठक में कुल 14 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 3 शिकायतें पुरानी तथा 11 नई शिकायतें थी। इन सभी शिकायतों को सुनवाई के उपरांत ज्यादातर शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा थेह बुटाना निवासी राजेंद्र सिंह, रसुलपुर निवासी बचना राम तथा पोलड़ निवासी श्रवण सिंह की शिकायतों का प्रशासनिक अधिकारियों तथा समिति के गैर सरकारी सदस्यों की टीमें गठित की गई, जो मौके का जायजा लेकर इन शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित पक्षों से बातचीत करेंगी।कृष्ण बेदी ने पट्टी कोथ गदली निवासी प्रकाश गिर की बुढ़ापा पैंशन से संबंधित शिकायत की सुनवाई के उपरांत अधिकारियों को आदेश दिए कि वे सरपंच द्वारा गलत तरीके से हड़पी गई दो माह की बुढ़ापा पैंशन के मामले में सरपंच के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। राज्य मंत्री ने प्रकाश गिर की अक्तूबर 2014 से अब तक की लंबित पैंशन का भुगतान भी एरियर सहित एक माह में जिला समाज कल्याण अधिकारी को सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। क्योड़क निवासी समे सिंह की शिकायत के संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर इसका निपटारा कर दिया गया। सिसला निवासी प्रेम सिंह की गांव में शराब के अवैध खुर्दों से संबंधित शिकायत के संदर्भ में जांच अधिकारी जिला उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने बताया कि शराब के अवैध खुर्दों को हटवा दिया गया है। इस शिकायत का भी निपटारा कर दिया गया है तथा शिकायतकर्ता ने भी इसकी पुष्टि की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने स्थानीय सिरटा रोड निवासी कमलेश देवी पत्नी रोशन लाल की पक्का मकान बनवाने के लिए योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलवाने की शिकायत के संदर्भ में जिला कल्याण अधिकारी को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थेह बुटाना निवासी राजेंद्र सिंह की गांव में फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों के संदर्भ में जांच अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि 14 बीपीएल राशन कार्ड धारकों में से 10 व्यक्ति गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं। इन सभी का बीपीएल सूची से नाम हटा दिया गया है। इस मामले में कृष्ण बेदी ने शिकायतकर्ता के बारे में जांच के निर्देश दिए कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाए कि राजेंद्र सिंह ने डिपू के माध्यम से किन-किन व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया है। कृष्ण बेदी ने रसुलपुर के सरपंच बचना राम द्वारा गांव की गऊचरान भूमि पर नाजायज कब्जे की शिकायत सुनने के उपरांत कैथल के उपमंडलाधीश को निर्देश दिए कि वे संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा समिति के गैर सरकारी सदस्य अशोक कुमार के साथ मौके का जायजा लें तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने फतेहपुर निवासी जवाहर लाल एवं स्वदेश पाल गांधी की दो शिकायतों पर खेती की जमीन की तकसीम करवाने तथा संबंधित पार्टियों का आपसी विवाद सुलझाने के लिए कैथल के उपमंडलाधीश को नियुक्त किया। पोलड़ निवासी श्रवण सिह की नहरी खाल से संबंधित शिकायत की समीक्षा करते हुए कृष्ण कुमार बेदी ने गुहला के उपमंडलाधीश बीर सिंह कालीरमण तथा सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को जिला कष्ट निवारण समिति के तीन सदस्यों के साथ मौके का जायजा लेने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैंगड़ा निवासी सरदारी लाल नंबरदार की मैंगड़ा से मंझहेड़ी सड़क पर खोले गए उप ठेके को हटाने की शिकायत पर इस उप ठेके को वहां से हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बेदी तथा अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें गत बैठक में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जिला वासियों की समस्याओं का निपटारा किया जाता है। वे स्वयं भी शिकायतकर्ताओं से मोबाईल पर उनकी शिकायतों के निपटारे के संदर्भ में प्रतिक्रिया लेते हैं। इस मौके पर पूंडरी केे विधायक प्रो. दिनेश कौशिक, पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार, एसडीएम कैथल आरके सिंह, एसडीएम गुहला बीर सिंह कालीरमण, कलायत एसडीएम अश्वनी मैंगी, नगराधीश नवीन आहुजा, जीएम रोडवेज भंवर सिंह, आरटीए सचिव महेंद्र पाल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक टेकन राज शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल तंवर, रणधीर सिंह गोलन, राव सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र शर्मा स्लेटी सहित गैर सरकारी सदस्यों में वासुदेव शर्मा, जगत प्रकाश, अमरीक सिंह व अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright @ 2019.